वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकारी और निजी सेक्टर की बीमा कंपनियों के प्रमुखों के साथ शनिवार (5 जून 2021) को बैठक करेंगी. इस बैठक में महामारी के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के क्लेम्स के जल्द से जल्द निस्तारण पर चर्चा की जाएगी.
फाइनेंस मिनिस्ट्री के जारी किए गए ट्वीट्स की एक सीरीज में कहा गया है कि इस बैठक में इन स्कीमों के तहत क्लेम्स को आसानी से और समयबद्ध तरीके से किए जाने के लिए प्रक्रियाओं और डॉक्युमेंटेशन को सरल बनाने पर भी चर्चा हो सकती है.
गरीबों के लिए बीमा स्कीमों के क्लेम्स पर होगी चर्चा
5 मई तक PMSBY के तहत 23.37 करोड़ नामांकन हो चुके हैं, जबकि PMJJBY के तहत कवर्ड लोगों की तादाद 10.33 करोड़ है.
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि 2014 से ही मोदी सरकार ने कई वित्तीय समावेश से जुड़ी मुहिम शुरू की हैं ताकि आम लोगों का सशक्तिकरण किया जा सके.
जनधन में खुले 42 करोड़ से ज्यादा खाते
प्रधानमंत्री जनधन (JanDhan) योजना के तहत बैंकिंग नेटवर्क का विस्तार किया गया है और इस दौरान 42 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गए हैं. जनधन योजना का मकसद ऐसे लोगों को बैंकिंग सेवाओं के दायरे में लाना है जिनकी पहुंच इन सेवाओं तक नहीं है. वित्तीय समावेश के मकसद से शुरू की गई इस स्कीम को बड़ी सफलता मिली है.
Finance Minister Smt @nsitharaman will chair a meeting with the heads of public and private insurance companies tomorrow (05.06.2021) to further enhance the speed of sanctioning of claims under the PM Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) and the PM Suraksha Bima Yojana (PMSBY).(1/5) pic.twitter.com/LsMttS9Wpm
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 4, 2021
2-2 लाख रुपये का बीमा मिलता है
वित्त मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है, “बैंकिंग नेटवर्क के विस्तार से लोगों को PMJJBY और PMSBY का फायदा उठाने में मदद मिली है. इन स्कीमों के तहत हाशिये पर मौजूद और गरीब लोगों को क्रमशः 330 रुपये और 12 रुपये के मामूली प्रीमियम में 2-2 लाख रुपये का जीवन और एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलता है.”
इसमें कहा गया है, “PMJJBY के तहत नामांकनों की संख्या 10.3 करोड़ है, जबकि PMSBY को अब तक 23.4 करोड़ लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं. शनिवार की बैठक में इन लोगों के लिए प्रक्रियाओं को आसान और तेज रफ्तार से करने पर चर्चा होगी.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।