केंद्र सरकार की तरफ से आम लोगों के लिए कई जरूरी योजनाएं चलाई जा रही है. अगर आप भी कम पैसे के निवेश के साथ सुरक्षित बीमा चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक ऐसी बीमा योजना है जिसे निम्न आय वर्ग वालों को बीमा का लाभ देने के लिए साल 2015 में लॉन्च किया गया था. इस एक्सीडेंटल बीमा में आपको बस 20 रुपए का सालाना प्रीमियम (PMSBY Premium) देना पड़ता है.
किसे मिलता है स्कीम का लाभ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY latest update) में बीमाधारकों को कई फायदे मिलते हैं. इस योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं. इसमें बीमाधारक की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर दो लाख और स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रुपए का कवर मिलता है. यानी आप बस 20 रुपए निवेश कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ ले सकते हैं. इससे संकट के समय में आपके और आपके परिवार की आर्थिक मदद होगी.
योजना के लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज
PMSBY का लाभ (PMSBY Benefits) उठाने के लिए आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है. लेकिन धयन रहे, एक से ज्यादा बैंक खाते होने पर केवल एक ही बैंक से इस योजना का लाभ मिलेगा. हर साल पहली जून को या इससे पहले ‘ऑटो डेबिट’ सुविधा के जरिए आपके बैंक खाते से इसकी किस्त के रूप में 20 रुपए के कट जाती है.
एनरोलमेंट पीरियड
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत पंजीकरण 1 जून से 31 मई तक होता है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि आपके खाते में प्रीमियम रिन्यू के लिए पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है, वरना आपकी पॉलिसी रद्द हो जाएगी. बैंक खाते से बीमा प्रीमियम का पैसा सीधा कट जाता है, इसलिए अपने खाते में कम से कम 20 रुपए जरूर रखें.
34 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े
सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 26 अप्रैल, 2023 तक इस स्कीम के तहत 2302.26 करोड़ रुपए क्लेम का भुगतान किया जा चुका है. इस योजना में अब 34.18 करोड़ से अधिक लोगों ने नामांकन कराया है. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि देश का कोई भी नागरिक इस बीमा योजना का लाभ उठा सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।