अगर आपने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) नामक योजना ले रखी है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है.
इस महीने अपने खाते में 342 रुपये की राशि होनी बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं होता है, तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ नहीं मिल पाएगा.
342 रुपये का प्रीमियम ऑटो-डेबिट फैसिलिटी के तहत हर साल एक मई से 31 मई के बीच आपके अकाउंट से कट जाते हैं. ऐसे में आपको मई के आखिर में अपने अकाउंट में कम-से-कम इतनी रकम मेंटेन करने की जरूरत होगी. नहीं तो आपका इंश्योरेंस कवर खत्म हो सकता है.
पीएम सुरक्षा बीमा योजना का मकसद देश के उन करोड़ों लोगों को बीमा की सुरक्षा देना है, जो इसके दायरे से बाहर हैं.
इस स्कीम के तहत दुर्घटना में मौत होने और विकलागंता पर 2 लाख रुपये पालिसीधारक को देने का प्रावधान है. इसके लिए सालाना 12 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता है.
इसे हर साल रिन्यू कराया जा सकता है. वहीं, जीवन बीमा स्कीम का लाभ पालिसीधारक मृत्यु तक उठा सकता है. इस स्कीम में सिर्फ पालिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा की रकम मिलती है, इसलिए इसका फायदा नॉमिनी को ही मिलता है.
इस स्कीम में सालाना 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का बीमा लाभ लिया जा सकता है.
पॉलिसी प्लान लेने के लिए नागरिकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए. इस पॉलिसी की परिपक्वता (मैच्योरिटी) की उम्र 55 साल है. इस योजना के अंतर्गत पॉलिसीधारक को हर साल 330 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. जो हर साल मई के महीने में ग्राहक के बचत खाते से ऑटो-डेबिट (Auto Debit) किया जाएगा.
इस योजना के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस (EWS) और बीपीएल (BPL) सहित लगभग सभी आय समूहों से जुड़े सभी नागरिकों के लिए प्रीमियम की किफायती दर उपलब्ध है. बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा.
PMJJBY में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है.
सबसे पहले आपको जनसुरक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको PMJJBY Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा.
पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद आपको उस बैंक में जमा करवाना होगा जहां पर आपका सक्रिय बचत बैंक खाता खुला होगा.
आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास प्रीमियम का भुगतान करने के लिए खाते में पर्याप्त शेष राशि हो. इसके बाद योजना में शामिल होने की एक सहमति पत्र और प्रीमियम राशि के ऑटो-डेबिट जमा करें.
सहमति दस्तावेज को विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojana) के तहत आप सिर्फ 12 रुपये में 2 लाख रुपये तक का बीमा करवा सकते हैं. यह एक प्रकार की दुर्घटना पॉलिसी है जिसके तहत किसी एक्सीडेंट के दौरान मौत हो जाने पर या अपंग हो जाने पर आप बीमा राशि के लिए क्लेम कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक साल के लिए होती है. इसे हर साल रिन्यू कराना होता है.
इस योजना के तहत दुर्घटना से मृत्यु होने पर या पूरी तरह अपंग होने पर 2 लाख रुपये का बीमा किया जाता है. आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये का बीमा किया जाता है.
– 18 साल से 70 साल तक का कोई भी व्यक्ति योजना ले सकता है. – बीमित व्यक्ति के 70 साल के होने पर यह बीमा खत्म हो जाएगा. – इस योजना के लिए बैंक में खाता होना जरूरी है. – प्रीमियम कटने के दौरान खाते में बैलेंस होना जरूरी. – बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी खुद ही रद्द हो जाएगी. – बैंक खाता बंद होने पर भी पॉलिसी रद्द मानी जाएगी.
अगर आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक की किसी भी शाखा मे जाकर आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि समय पर खुद ही कटती रहे तो बैंक में आपको इसके लिए मंजूरी देनी होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।