PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: कोरोना महामारी के इस दौर में जीवन बीमा की अहमियत काफी बढ़ गई है. एक जीवन बीमा हमें अनहोनी होने पर वित्तीय संकट में फंसने से बचाता है. जो लोग अधिक प्रीमियम वाली जीवन बीमा पॉलिसीज नहीं ले सकते, वे सरकारी बीमा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. केंद्र सरकार सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की पेशकश करती है.
PMJJBY में ग्राहकों को 55 साल तक लाइफ कवर मिलता है. यह योजना हर भारतीय के लिए है. इस योजना में 18 से 50 साल तक के वयस्क शामिल हो सकते हैं. यह बीमा कवर दूसरे लाइफ इंश्योरेंस की तरह ही मिलता है. इस बीमा पॉलिसी का फायदा उठाने के लिए ग्राहक का किसी बैंक में बचत खाता होना जरूरी है. इस योजना में 2 लाख रुपए तक बीमा कवर मिल सकता है.
काफी कम है प्रीमियम की राशि
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana में सालाना प्रीमियम केवल 330 रुपये है. इसमें 2 लाख रुपये का Insurance cover मिलता है. इसका हर साल रिन्युअल होता है. बीमा की अवधि 1 जून से 31 मई के बीच होती है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कोई बीमाधारक अगर प्रीमियम नहीं भर पाता, तब भी वह दोबारा सालाना प्रीमियम देकर इसमें वापसी कर सकता है. इसके लिए उसे अपनी अच्छी सेहत का सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा.
इस तरह करें क्लेम
इस बीमा योजना में बीमाधारक के साथ अनहोनी होने पर नॉमिनी क्लेम फॉर्म मृत्यु प्रमाण-पत्र के साथ भरकर उस बैंक से क्लेम ले सकता है, जहां बैंक खाता है. इस पर नॉमिनी को 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. योजना में अनहोनी पर इंश्योरेंस कवर मिलता है. कोई भी ग्राहक सिर्फ एक बैंक अकाउंट और एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ ही इस स्कीम का लाभ सकता है. PMJJBY के तहत लंबित दावों का निस्तारण सिर्फ सात दिनों में हो जाता है.