Par Policy: हाल ही में एक दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी ने तकरीबन 1150 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया है जिसका फायदा लगभग 12 लाख पॉलिसी धारकों को होगा. अब आप सोच सकते हैं कि ऐसे कौन सी पॉलिसी है जिसमें इंश्योरेंस कंपनी आपको बोनस दे?
इन पॉलिसी को कहते हैं ‘पार पॉलिसी’. इस बोनस का फायदा केवल उन पॉलिसी होल्डर्स को मिलेगा जिनके पास ‘पार प्रोडक्ट्स’ हैं. ‘पार’ का मतलब ‘पार्टिसिपेशन’ से है.
ये वो पॉलिसी होती हैं जिनके जरिए ग्राहक इंश्योरेंस कंपनी के ‘पार्टिसिपेटिंग फंड’ से हुए मुनाफे में हिस्सा पाते हैं. इन पॉलिसी धारकों को बोनस और कैश डिविडेंड जैसे बेनिफिट मिलते हैं.
पार पॉलिसी (Par Policy) में सम एश्योर्ड की गारंटी रहती है लेकिन बोनस और कैश डिविडेंड जैसे बेनिफिट की गारंटी नहीं होती. सम एश्योर्ड पॉलिसी की मैच्योरिटी पर या फिर पॉलिसी की अवधि के दौरान किसी डिसेबिलिटी पर मिलता है.
अक्सर ये बोनस सालाना आधार पर दिए जाते हैं. अक्सर लोग इंश्योरेंस के साथ ही अतिरिक्त फायदे के लिए ये पॉलिसी चुनते हैं. हाालंकि, ध्यान रहे कि बोनस मिलेगा या नहीं इसकी गारंटी नहीं होती, ये इंश्योरेंस कंपनी के मुनाफे पर आधारित रहता है.
कई युनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी होती हैं जिनमें बोनस और डिविडेंड भी मिल सकते हैं. हाालंकि, टर्म इंश्योरेंस और जीवन बीमा नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी होती हैं.
गौरतलब है कि नॉन-पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी का प्रीमियम पार पॉलिसी के मुकाबले कम होती है.
Par Policy: बजाज आलियांज लाइफ ने कहा है, “ये बोनस कंपनी के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीहोल्डर्स फंड्स के जरिए वित्त वर्ष 2020-21 तक हुए मुनाफे के जरिए दिए जा रहे हैं. इस कदम से तकरीबन 12 लाख (11,99,612) पॉलिसीहोल्डर्स को फायदा होगा जो लंबे समय से कंपनी में निवेशित रहे हैं और जिन्होंने कंपनी पर भरोसा जताया है.”
कंपनी ने कहा है, “बजाज आलियांज लाइफ ने पॉलिसीधीरकों को 1,156 करोड़ रुपये के बोनस का ऐलान किया है. इसमें रेगुलर बोनस के साथ ही 315 करोड़ रुपये का एकमुश्त स्पेशल बोनस शामिल हैं.”
ये लगातार 20वां साल है जब इस इंश्योरेंस कंपनी ने बोनस का ऐलान किया है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।