कर्मचारी स्वास्थ्य लाभ सेवा फर्म ऑनसुरिटी (Onsurity) ने बुधवार को कहा कि उसने प्रमुख फिनटेक निवेशक क्वाना कैपिटल (Quona Capital) के नेतृत्व में एक फंडिंग दौर में 1.6 करोड़ डॉलर (करीब 118.6 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. कंपनी ने कहा है कि सीरीज ए फंडिंग राउंड में क्लोवर हेल्थकेयर के संस्थापक और सीईओ विवेक गैरीपल्ली और मौजूदा निवेशक नेक्सस वेंचर पार्टनर्स की भागीदारी भी देखी गई.
कंपनी के एक बयान में कहा गया है, “ऑनसुरिटी (Onsurity) अपने हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म और ऑफरिंग्स को जारी रखने के लिए इस निवेश का इस्तेमाल करेगी.”
बयान में कहा गया है, “ऑनसुरिटी (Onsurity) का मिशन उच्च गुणवत्ता वाले कर्मचारी स्वास्थ्य लाभ और बीमा को भारत भर में 3.5 करोड़ से अधिक SMB और स्टार्टअप के लिए अधिक किफायती और सुलभ बनाना है, जो सामूहिक रूप से 15 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं.” स्टार्टअप फर्म Onsurity अपनी योजना की सदस्यता लेने वाले कर्मचारियों को मेडिक्लेम लाभ, दवाओं पर छूट और अपने भागीदारों के माध्यम से समूह बीमा सेवाएं प्रदान करती है.
Published - August 4, 2021, 04:02 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।