इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए अब आपको बहुत अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे (PhonePe) के जरिए भी आप लाइफ इंश्योरेंस या फिर अन्य सामान्य इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने इसकी मंजूरी दे दी है जिसके बाद फोनपे ने सार्वजनिक रुप से इसकी घोषणा भी की है. कंपनी ने बताया कि उसे IRDAI ने इंश्योरेंस ब्रोकिंग लाइसेंस जारी कर दिया है.
इस ऐप के जरिए ग्राहक किसी भी कंपनी की इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकता है. साथ ही उसका पेमेंट भी सीधे यहीं से हो सकता है. यही नहीं, इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के बाद यह ऐप आपको प्रीमियम भुगतान की समय-समय पर मैसेज और नोटिफिकेशन के जरिए याद भी दिलाता रहेगा. कई बार देखने को मिलता है कि इंस्टॉलमेंट की लास्ट डेट तक कुछ लोग भुगतान नहीं कर पाते हैं और उन्हें बाद में कुछ राशि का अतिरिक्त भुगतान भी करना पड़ता है. वहीं कई बार लोग इंस्टॉलमेंट की लास्ट डेट भी भूल जाते हैं.
जानकारी के अनुसार फोनपे (PhonePe) कंपनी ने पिछले साल इंश्योरेंस पॉलिसी की सेवा शुरू की थी लेकिन उस दौरान यहां सिर्फ तीन ही कंपनियों की पॉलिसी उपलब्ध हुआ करती थीं. इसी दायरे को बढ़ाते हुए अब यहां सभी इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसी उपलब्ध हो सकेंगी. इससे इंश्योरेंस ग्राहकों का सबसे बड़ा फायदा सहूलियत से जुड़ा होगा. कागजी झंझट और बगैर समय गंवाए कहीं भी और कभी भी ग्राहक अपनी पसंदीदा पॉलिसी ले सकेगा.
फोनपे PhonePe ने यहां तक दावा किया है कि उसके 30 करोड़ से भी अधिक यूजर्स को वह नए ब्रोकिंग लाइसेंस के साथ व्यक्तिगत स्तर पर पॉलिसी की रिकमेंडेशन भेज सकता है. इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी के अलग-अलग पोर्टफोलियो भी ग्राहकों के आगे रख सकता है.
कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट व बीमा प्रमुख गुंजन घई ने कहा, सभी कंपनियों की इंश्योरेंस पॉलिसी को लेकर मिलने वाला लाइसेंस उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. फोनपे (PhonePe) सबसे तेजी से बढ़ती इंश्योरेंस तकनीक है और इससे हमें और गति मिलने के साथ साथ विकास में भी तेजी आएगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।