Motor Insurance: भारत में मोटर इंश्योरेंस अनिवार्य है. हालांकि, मार्केट में विभिन्न कंपनियों के इतने सारे मोटर बीमा उत्पाद मौजूद हैं, जिसकी वजह से हमारे लिए उनका चुनाव करना काफी कठिन हो जाता है. साथ ही, पॉलिसी में इतनी बारीक नियम-शर्तें होती हैं, उन्हें समझना भी बहुत मुश्किल होता है. एक सही Motor Insurance गाड़ी मालिक के लिए बहुत जरूरी होती है. मोटर इंश्योरेंस में दो अहम घटक होते हैं- थर्ड पार्टी और खुद द्वारा किए गए डैमेज पर कवर. यदि आप नई मोटर बीमा पॉलिसी लेने जा रहे हैं या फिर पुरानी को रिन्यू कराने वाले हैं, तो हम आपको कुछ जानकारियां दे रहे हैं.
मोटर इंश्योरेंस से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण टर्म इंश्योर्ड डिक्लेर्ड वैल्यू (IDV) होता है. यह बीमा कंपनी द्वारा आंकी गई आपके वाहन की मौजूदा बाजार मूल्य होती है. IDV के अनुसार ही बीमा कंपनी, चोरी या डैमेज की स्थिति में आपको भुगतान करती है.
इसलिए जब भी नई पॉलिसी खरीदें या फिर पुरानी को रिन्यू कराएं, इस वैल्यू को अधिकतम रखने की कोशिश करें. हालांकि, इसमें आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा, लेकिन फिर भी ऐसा ही करें.
हेल्थ इंश्योरेंस की तरह, मोटर इंश्योरेंस में भी प्रत्येक दावारहित वर्ष में नो क्लेम बोनस मिलता है. वास्तव में यह बोनस अगले साल के प्रीमियम में मिलने वाली छूट होती है.
अक्सर इसकी राशि भी अधिक होती है. इसलिए छोटे-मोटे डैमेज में क्लेम करने से बचना चाहिए.
मोटर इंश्योरेंस में दो अहम घटक होते हैं- थर्ड पार्टी और खुद द्वारा किए गए डैमेज पर कवर. थर्ड पार्टी उस व्यक्ति को कहते हैं, जो वाहन से जुड़े दो पार्टियों (आप और आपकी बीमा कंपनी) से अलग होता है.
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, थर्ड पार्टी कवर रखना अनिवार्य होता है. दुर्घटना की स्थिति में वाहन से किसी अन्य व्यक्ति को हुए नुकसान को कवर किया जाता है. इस स्थिति में संबंधित व्यक्ति क्लेम करता है और बीमा कंपनी को उसका भुगतान करना होता है.
थर्ड पार्टी कवर के अलावा, मोटर बीमा में ओन डैमेज कवर भी होता है. इसमें स्वयं से वाहन को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है.
साथ ही, यदि आपके वाहन की किसी प्राकृतिक आपदा, या आग या विस्फोट से कोई क्षति हुई है, तो भी बीमा कंपनी उसका भुगतान करती है.
ध्यान रहे कि थर्ड पार्टी कवर का प्रीमियम बीमा नियामक इरडा द्वारा तय किया जाता है, जबकि ओन डैमेज कवर का प्रीमियम, वाहन के मॉडल, क्षमता और भौगोलिक स्थिति के मुताबिक तय होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।