मोबाइल फोन हमारी लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा बन गया है. इसके बिना जीना हमारे लिए बहुत मुश्किल है. बात करने के अलावा यह कामकाज, बैंकिंग, ट्रेडिंग आदि करने का जरिया भी बन चुका है. आजकल हर दिन फोन का कोई नया मॉडल बाजार में आता है. अपग्रेड होते फीचर की वजह से मोबाइल फोन महंगे भी होते हैं. इस वजह से यह इंश्योर करना भी जरूरी होता है कि आपके फोन को इंश्योरेंस देने वाली कंपनी सही है कि नहीं. आपको मोबाइल इंश्योरेंस देने वाली टॉप 9 कंपनियों के बारे में जानें.
Onsite Go (ऑनसाइटगो) कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का इंश्योरेंस करती है. इसमें मोबाइल के अलावा, लैपटॉप, टीवी, एसी आदि शामिल हैं. इंश्योरेंस के लिए जरूरी है कि यह प्रोडक्ट देश में ही खरीदा गया हो. कंपनी की वेबसाइट या अमेजन से आप प्रोटेक्शन प्लान खरीद सकते हैं. इसके अलावा एक्सटेंडेड वारंटी भी ली जा सकता है. कंपनी, चोरी व डैमेज आदि की स्थिति में कवर देती है.
2. वन असिस्ट (OneAssist)
इस पर भी आप अपने स्मार्टफोन की इंश्योरेंस करा सकते हैं. किसी भी डैमेज मोबाइल को आपके घर से कलेक्ट किया जाता है. यह पूरी तरह से फ्री में रिपेयर होता है. कंपनी 6 महीने पुराने मोबाइल पर भी कवर देती है. एप के जरिए यह प्लान खरीदा जा सकता है. इसका प्लान 67 रुपये प्रति माह से शुरू होता है.
यह कंपनी अमेजन से ही मोबाइल खरीदने पर इंश्योरेंस देती है. यह डैमेज की स्थिति में कवर देती है, किंतु चोरी में नहीं. चूंकि, अमेजन पर नया मोबाइल लेने पर यह कवर मिलता है, इसलिए इसके लिए कोई राशि नहीं चुकानी होती.
यह केवल एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को मिलता है. इसके लिए मोबाइल एक साल से पुराना नहीं होना चाहिए. इसमें प्रोटेक्शन प्लान 49 रुपए प्रति माह से शुरू होता है. इसमें लिक्विड डैमेज, स्क्रीन डैमेज और चोरी शामिल होता है.
बजाज आलायंस के साथ फ्लिपकार्ट भी मोबाइल इंश्योरेंस मुहैया कराती है, परंतु मोबाइल फ्लिपकार्ट से खरीदा गया हो. इसमें डैमेज या हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर खराब होने पर कवर मिलता है. इसका प्लान 99 रुपए प्रति साल से शुरू होता है.
यह कंपनी दो तरह की बीमा देती है- पहला, एक्सीडेंटल डैमेज प्लान और दूसरा वारंटी शील्ड प्लान. वारंटी शील्ड प्लान, एक, दो और तीन साल के लिए लिया जा सकता है. कंपनी के पोर्टल से यह इंश्योरेंस खरीदा जा सकता है.
Syska Gadget Secure बीमा, रिपेयर, एंटीवायरस, ट्रैकिंग और ब्लॉकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है. Android OS के लिए 1,199 रुपये और iPhones के लिए 2,199 रुपये से प्लान शुरू होता है.
यह कंपनी सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर इंश्योरेंस देती है. चाहे वह देश में खरीदा गया हो या फिर विदेश में. इंश्योरेंस की अवधि 1 से 3 साल हो सकती है. इसमें प्लान की कीमत 2,400 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक है, यह फोन की कीमत व बीमा की अवधि पर निर्भर करता है.
यह क्लाउड आधारित बैक-अप, एंटी-थेफ्ट सॉफ्टवेयर और बीमा जैसी सेवा देती है. इसके कंपनी ने IFFCO-Tokio general insurance से गठजोड़ किया है. इसके प्लान को कंपनी की वेबसाइट, अमेजन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट आदि से लिया जा सकता है. इसमें 249 रुपए प्रति माह से बीमा शुरू होता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।