LIC: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका मरीज के सामान्य स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इसकी वजह से शारीरिक नुकसान तो होता ही है, इसके साथ ही मरीज मानसिक तौर पर भी बुरी तरह प्रभावित होता है.
भारत में कैंसर के मामले साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. LIC की यह पॉलिसी कैंसर के इलाज के खर्च से निपटने में मदद करती है.
LIC की कैंसर कवर पॉलिसी एक गैर-लिंक्ड, नियमित प्रीमियम भुगतान स्वास्थ्य बीमा योजना है. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर को कैंसर के निर्दिष्ट प्रारंभिक और/या मेजर स्टेज का पता चलता है तो इस स्थिति में यह प्लान उसे निश्चित वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है. इस पॉलिसी के तहत कोई सरेंडर मूल्य उपलब्ध नहीं होगा तथा कोई लोन उपलब्ध नहीं होगा.
– प्रवेश के समय न्यूनतम आयु: 20 वर्ष (पूर्ण)
– प्रवेश के समय अधिकतम आयु: 65 वर्ष
– न्यूनतम पॉलिसी अवधि: 10 वर्ष
– अधिकतम पॉलिसी अवधि: 30 वर्ष
– कवर समाप्त करने की न्यूनतम आयु: 50 वर्ष
– कवर समाप्त करने की अधिकतम आयु: 75 वर्ष
– न्यूनतम मूल बीमा राशि: रु 10,00,000
– अधिकतम मूल बीमा राशि: रु. 50,00,000
एलआईसी कैंसर कवर प्लान दो तरह के विकल्प देती है. आप पॉलिसी खरीदने के समय इन दोनों में से किसी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं. ये विकल्प हैं –
1. बीमित राशि का स्तर: इस विकल्प के तहत मूल बीमा राशि पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान समान रहती है।
2. बीमा राशि बढ़ाना: इस विकल्प के अनुसार मूल बीमा राशि हर साल पहले 5 वर्षों के दौरान या कैंसर के ठीक होने तक, जो भी पहले हो, 10% तक बढ़ जाएगी.
प्रारंभिक अवस्था का कैंसर हो तो बीमा राशि का 25% एकमुश्त भुगतान किया जाता है. पॉलिसीधारकों को अगले तीन वर्षों के लिए प्रीमियम छूट का लाभ मिलेगा.
पूर्व-निर्धारित प्रारंभिक चरण के कैंसर के पहले मामले के लिए लाभ का भुगतान एक बार किया जाता है.
– बीमा राशि का 100% एकमुश्त भुगतान किया जाएगा. लेकिन अगर पॉलिसीधारकों को किसी प्रारंभिक चरण के कैंसर के दावे का भुगतान किया गया था तो उन्हें यह लाभ नहीं मिलेगा.
– एकमुश्त भुगतान के अलावा, बीमा राशि के एक प्रतिशत मासिक आय लाभ का भुगतान 10 वर्षों के लिए किया जाएगा.
– LIC, पॉलिसी के सभी बाकी प्रीमियमों को माफ कर देगी.
आप LIC की कैंसर कवर पॉलिसी को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड से भी खरीद सकते हैं. यदि कोई ग्राहक एजेंट की मदद के बिना इसे ऑनलाइन मोड के ज़रिए खरीदता है तो इसमें उसे डिस्काउंट भी मिल सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।