अगर आप अपने नवजात बच्चे के फ्यूचर को अभी से सिक्योर करना चाहते हैं तो LIC की ‘न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान’ पॉलिसी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. कुछ ही सालों में आपका बच्चा लखपति बन जाएगा, वो भी नौकरी लगने से पहले. इसमें महज 10,000 रुपये से निवेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में…
3 बार मिलता है मनी बैक
LIC का न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान 25 साल के लिए है. इसमें मैच्योरिटी राशि किस्तों में मिलती है. पहला मनी बैक बच्चे के 18 वर्ष के होने पर मिलता है.
जबकि, दूसरा और तीसरा मनी बैक बच्चे के क्रमश: 20 साल और 22 साल के होने पर मिलता है. देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC की इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को सम एश्योर्ड का 20 फीसदी रकम मनी बैक के रूप में मिलती है.
इसके अलावा, अगर मैच्योरिटी लाभ की बात करें तो जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाती है. तब सम एश्योर्ड का बाकी 40 फीसदी और बोनस मिलता है.
इस में साल का करीब 55000 रुपये प्रीमियम आता है. यानी 25 साल में करीब 14 लाख रुपये आप प्रीमियम के तौर पर चुकाते हो, इसमें बोनस मिला लें तो आप रोजाना महज 150 रुपये बचाकर ही 25 साल में करीब 19 लाख रुपये तक रकम पा सकते हैं.
ये नियम तब लागू है जब पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु नहीं होती है. अगर मनी बैक नहीं लेना चाहते हैं तो पॉलिसी की मैच्योरिटी पर भी पूरी रकम ब्याज सहित मिलती है.
पॉलिसी से जुड़ी खास बातें
इस बीमा को लेने की न्यूनतम आयु 0 वर्ष है बीमा लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपये अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं प्रीमियम वेवर बेनेफिट राइडर- ऑप्शन उपलब्ध
मैच्योरिटी बेनेफिट
पॉलिसी मैच्योरिटी के समय (बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु नहीं होने पर) पॉलिसीधारक को बीमा राशि का बचा हुआ 40 फीसदी बोनस के साथ मिलेगा.
डेथ बेनेफिट
पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस दिया जाता है. एक और खास बात इस पॉलिसी में है कि डेथ बेनेफिट कुल प्रीमियम पेमेंट का 105 फीसदी से कम नहीं हो सकता है.
पॉलिसी लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
पॉलिसी लेने के लिए माता-पिता के पास उनका और बच्चे का आधार कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा पैन एवं एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी आदि होनी चाहिए. इसमें बीमाधारक के मेडिकल दस्तावेज की भी जरूरत पड़ती है. आवेदन के लिए LIC ब्रांच से योजना से जुड़ा फॉर्म लें और कागजी प्रक्रिया पूरी करके जमा कर दें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।