कोरोना वायरस महामारी के बाद लोग अपने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को लेकर चौकन्ने हो गये हैं. कम आयवाले भी अब बीमा ले रहे हैं और सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न का एक बेहतर विकल्प है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC).एलआइसी के माइक्रो इंश्योरेंस प्लान भी कम आय वालो के लिए बेहतर विकल्प है. माइक्रो इंश्योरेंस यानी किसी भी सम एश्योर्ड 50,000 रुपये के कम है तो वो माइक्रो बीमा होता है. एसा ही एक प्लान है जीवन मंगल प्लान. आइए इसके बारे में जानते हैं.
एलआइसी न्यू जीवन मंगल प्लान की खास बातें
ये एक माइक्रो इंश्योरेंस टर्म प्लान है जिसमें मेच्योरिटी के साथ साथ डेथ और एक्सिडेंटल बेनिफिट भी मिलता है. इस में बिना किसी मेडिकल टेस्ट के कम प्रीमियम पर पॉलिसी खरीद सकते हैं. इसमें प्रीमियम पर कोइ जीएसटी चार्ज नहीं लगेगा.
इस प्लान को 18 से 55 साल का कोइ भी व्यक्ति ले सकता है. इसमें मेक्सिमम मेच्योरिटी उम्र 65 वर्ष है.
जबकी इस प्लान में रेग्युलर मोड में मिनिमम प्रीमियम पेइंग टर्म 10 वर्ष से मेक्सिमम 15 वर्ष है. इस प्लान को आप सिंगल मोड में भी खरीद सकते हैं. सिंगल मोड में मिनिमम प्रीमियम पेइंग टर्म 5 वर्ष और मेक्सिमम प्रीमियम पेइंग टर्म 10 वर्ष है.
सम एश्योर्ड मिनिमम 10,000 और मेक्सिमम 50,000 रुपये है. आप इसे 1000 के मल्टीपल मोड में खरीद सकते हैं. इसके अलावा मासिक, त्रिमासिक, छमासिक, वार्षिक के अलावा 15 दिन या साप्ताहिक प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं. ग्रेस पीरियड की बात करें तो अगर आपने मासिक मोड का चुनाव किया है तो 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है और अगर आपने त्रिमासिक, छमासिक या वार्षिक मोड का चुनाव किया है तो आपको 60 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है.
इस प्लान में आपको मेच्योरेटी, डेथ, एक्सिडेंटल डेथ और टेक्स बेनिफिट मिलता है. इसके अलावा रेग्युलर और सिंगल प्रीमियम पेमेंट का लाभ मिलता है. इसमें लोन की सुविधा नहीं है.
रेग्युलर प्रीमियम पे कर रहे हैं तो एक साल का पूरा प्रीमियम भरा होना चाहिए तो ही आपको सरेंडर की सुविधा प्राप्त होगी.
अगर आपकी उम्र 20 साल है और आपने 10,000 रुपये का बीमा लिया है तो 10 साल की पॉलिसी टर्म के लिए वार्षिक 590 रुपये और 15 साल की पॉलिसी टर्म के लिए वार्षिक 370 रुपये प्रीमियम चूकाना होगा. इसी तरह से 30 साल की उम्र है तो 10 साल की पॉलिसी टर्म के लिए वार्षिक 610 रुपये और 15 साल की पॉलिसी टर्म के लिए वार्षिक 390 रुपये प्रीमियम चूकाना होगा. 40 साल की उम्र है तो 10 साल की पॉलिसी टर्म के लिए वार्षिक 670 रुपये और 15 साल की पॉलिसी टर्म के लिए वार्षिक 440 रुपये प्रीमियम चूकाना होगा.
अगर पोलिसी धारक रेग्युलर प्रीमियम चुकाता है तो उसकी मौत हो जाने पर सम एश्योर्ड की पुरी रकम मिलती है. या आप जो भी प्रीमियम भरते हैं उसका 7 गुना या पोलिसीधारक ने जो प्रीमियम भरा है उसका 105 प्रतिशत नॉमिनी को मिलता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।