LIC Jeevan Akshay Policy: पेंशन की टेंशन मत लीजिए. एलआईसी की जीवन अक्षय (LIC Jeevan Akshay) में एकमुश्त निवेश कर पॉलिसीधारक को प्रति माह पेंशन मिल सकती है.
इसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है. पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
जीवन अक्षय पॉलिसी के Annuity payable for life at a uniform rate विकल्प पेंशन पाने के लिए अच्छा है. इस में एकमुश्त निवेश करके आप हर माह 36 हजार रुपये की पेंशन पा सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर अगर कोई 45 साल का व्यक्ति इस प्लान को चुनता है और साथ ही वह 70,00,000 रुपये के सम एश्योर्ड विकल्प को चुनता है, तो उसे 71,26,000 रुपये के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा.
इस निवेश के बाद उसे प्रति माह 36,429 रुपये की पेंशन मिलेगी. हालांकि, मृत्यु के बाद यह पेंशन बंद हो जाएगी.
यह एक सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है. इसमें कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है. इस पॉलिसी में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
ऐसे में अगर आप एक लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलेगी. पॉलिसी को 35 से लेकर 85 साल के लोग ले सकते हैं.
पॉलिसी जारी करने की तारीख से 3 महीने बाद लोन सुविधा भी इसके जरिए मिलती है एक परिवार के कोई भी दो सदस्य इसमें ज्वाइंट एन्यूटी ले सकते हैं.
पेंशन पाने के 10 अलग-अलग विकल्प मिलते हैं. इस पॉलिसी में पेंशन पाने के चार विकल्प मौजूद हैं. वार्षिक, अर्धवार्षिक, तिमाही और प्रतिमाह.
एलआईसी की Jeevan Akshay-VII पॉलिसी में कुल 10 ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन है, जिसमें आपको एक ही प्रीमियम पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है.
आप हर महीने ये पेंशन चाहते हैं, तो आपको प्रति महीने वाला पेंशन ऑप्शन ही चुनना होगा. कैलकुलेशन के मुताबिक 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा.
आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।