कोविड के चलते से इंश्योरेंस मार्केट में बहुत बड़ा बदलाव आया है और ग्राहकों में टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता बढ़ी है. इसका बड़ा फायदा भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को मिला है. मार्केट में कम प्रीमियम में भी कई प्लान्स उपलब्ध हो सकते हैं फिर भी लोग LIC के प्लान पसंद करते हैं और इसकी कुछ वजहें हैं.
LIC vs निजी कंपनियां
IRDAI की 2019-20 के रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, सभी निजी जीवन बीमा कंपनियों ने 1.16 लाख क्लेम पास किए थे, वहीं LIC ने 7.58 लाख क्लेम पास किए. निजी जीवन बीमा कंपनियों ने कुल 5,725 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया था, वहीं LIC ने 13,694 करोड़ रुपये का भुगतान किया था.
LIC का कस्टमर का बेस बहुत ही बड़ा है और उस हिसाब से 96.69% का सेटलमेंट रेशियो (पॉलिसी की संख्या के आधार पर) हासिल करना बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस माना जाता है.
बेनेफिट अमाउंट के आधार पर LIC का रेशियो 93.45% है. अप्रैल में LIC का न्यू बिजनेस प्रीमियम पिछले अप्रैल की तुलना में 74% बढ़ा था, वहीं निजी कंपनियों ने 90% से ज्यादा वृद्धि की थी.
टर्म इंश्योरेंस प्लान्स की बिक्री बढ़ी
वैसे तो LIC के प्लान्स इंश्योरेंस, प्रोटेक्शन, वैल्थ क्रिएशन, पेंशन, यूनिट लिंक्ड प्लान्स एवं एंडोवमेंट से जुड़े हुए हैं, लेकिन कोरोना के डर से टर्म प्लान्स और हेल्थ प्लान्स की बिक्री बढ़ी है. LIC के एक्जिक्युटिव डिरेक्टर पी. मुरलीधरन के मुताबिक, “कंपनी का टर्म इंश्योरेंस पोर्टफोलियो पिछले साल की तुलना में 100% बढ़ चुका है. अब लोग कम प्रीमियम में ज्यादा कवर ढूंढ रहे हैं. अब लोग अधिकतम सम-एश्योर्ड पसंद कर रहे हैं और क्लेम सेटलमेंट रेशियो को चेक करते है.”
LIC के इन प्लान्स के लिए लोगों ने काफी उत्साह दिखाया हैः
LIC के प्लान्स | प्लान टाइप | पॉलिसी टर्म (साल) | मैच्योरिटी उम्र (मैक्सिमम) | सम-एश्योर्ड |
LIC जीवन अमर | प्योर टर्म इंश्योरेंस प्लान | 10-40 | 80 साल | रू.25 लाख (मिनिमम) |
LIC जीवन उमंग | होल लाईफ इंश्योरेंस+ ऐंडोमेंट | 100 साल तक | 100 साल | रू.2 लाख (मिनिमम) |
LIC न्यू जीवन आनंद | एन्डोमेंट प्लान | 15-35 साल | 75 साल | रू.1 लाख (मिनिमम) |
ये LIC का प्योर टर्म इश्योरेंस प्लान है जो 18-65 उम्र के लोगों के लिए है. इसके तहत मैक्सिमम एज मैच्योरिटी 80 साल है. जीवन अमर के तहत पॉलिसी टर्म 10-40 साल तक का रहेगा. आप सिंगल, रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम के तहत भुगतान कर सकते हैं. रेगुलर और लिमिटेड प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 3,000 रुपये होगी. जबकि, सिंगल प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम प्रीमियम किस्त 30,000 रुपये है.
उदाहरणः यदि आपकी उम्र 30 साल है, आप धूम्रपान नहीं करते हैं और 20 साल की टर्म पॉलिसी के साथ आप 50 लाख रुपये का सम-एश्योर्ड लेना चाहते हैं तो रेगुलर सालाना प्रीमियम की किस्त 5,940 रुपये रहेगी.
इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है 8% रिटर्न की गारंटी. यदि आपने इसमें प्रीमियम टर्म के खत्म होने तक सारी किस्त चुका दी हैं, तो गारंटी के साथ जिंदगी भर पैसा मिलता है. ये आजीवन बीमा योजना है. इसमें फाइनल एडिशन बोनस भी मिलता है. अगर आप 100 साल तक जीवित रहते हैं तो आपको बहुत बड़ी मैच्योरिटी मिलती है. इससे पहले कुछ हो जाता है तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट के रूप में बहुत बड़ी राहत मिलती है. इस पॉलिसी में लोन सुविधा भी है.
उदाहरणः यदि आपकी उम्र 43 साल है, आप 15 साल की टर्म के लिए रू.25 लाख का सम-एश्योर्ड लेते हैं तो सालाना प्रीमियम किस्त 20,505 रुपये रहेगी और 58 साल की उम्र से आपको हर सार 8% के हिसाब से 20,000 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे.
यह LIC की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में एक है. जो लोग अपनी पॉलिसी की मैच्योरिटी पाना चाहते हैं, साथ ही अपने पीछे कुछ छोड़ कर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छी पॉलिसी है.
इस स्कीम में 1 लाख रुपये का सम-एश्योरेड लेना जरूरी है और निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है. योजना में बोनस भी है, जो हर साल मिलता है. इसमें आयकर के तहत टैक्स में छूट भी है.
उदाहरणः यदि कोई 18 साल की उम्र में इस पॉलिसी से जुड़ता है और 1 लाख रुपये के सम-एश्योर्ड के लिए 35 साल का प्लान लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम 1,07,600 रुपये के आसपास बनेगा और उसे यह रकम 35 किस्तों में जमा करनी होगी. पॉलिसी मैच्योर होने पर पॉलिसी धारक को 4.50 लाख रुपये के आसपास मिल जाएंगे.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
सर्टिफाइड फाइनान्शियल प्लानर विशाल शाह बताते हैं कि इंश्योरेंस प्लान हों या टर्म प्लान या अन्य कोई भी इंवेस्टमेंट एसेट में निवेश करना हो, ग्राहक को उसकी जरूरत को सुनिश्चित करके और रिस्क–कैपेसिटी को ध्यान में लेने के बाद ही निर्णय लेना चाहिए. फाइनेंस से जुड़े निर्णय के लिए रजिस्टर्ड आर्थिक सलाहकार की राय लेनी चाहिए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।