भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) विश्व का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड बन गई है. ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 2024 (Brand Finance Insurance 100 2024) की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. इस रिपोर्ट के अनुसार, LIC की ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब डॉलर पर बरकरार है. साथ ही इसका ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 88.3 है और इसकी ब्रांड स्ट्रेंथ रेटिंग ‘AAA’ है. एलआईसी के बाद विश्व का दूसरा सबसे मजबूत बीमा ब्रांड कैथे लाइफ इंश्योरेंस है.
ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस के बयान के अनुसार, कैथे लाइफ इंश्योरेंस (Cathay Life Insurance) की ब्रांड वैल्यू में 9 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और इसका ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 87.7 हो गया है. वहीं, एनआरएमए इंश्योरेंस की ब्रांड वैल्यू बढ़ कर 82 फीसद बढ़कर 1.3 अरब डॉलर हो गई है. इसका ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स स्कोर 87 है.
दुनिया के सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांडों में चीन अब भी टॉप पर है. चीन की बीमा कंपनी पिंग ऐन, चाइना लाइफ इंश्योरेंस और सीपीआईसी क्रमश: पहले, तीसरे और पांचवें स्थान पर हैं. जर्मनी का आलियांज दूसरे स्थान पर है और फ्रांस का एक्सा चौथे नंबर पर है.