LIC Aarogya Rakshak Policy: भारतीय बीमा निगम (LIC) ने एक महीने पहले ही Non-Linked, Regular Premium वाला हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ‘आरोग्य रक्षक’ (Aarogya Rakshak) लॉन्च किया है. ये प्लान इंडीविजुअल और फैमिली फ्लोटर दोनों रूप में ले सकते हैं, जो फिक्स्ड बेनेफिट देता है. LIC एजेंट आपको इस प्लान खरीदने का दबाव कर सकता है, क्योंकि इसमें उन्हें पहले साल 35% जितना ऊंचा कमिशन मिलता है. लेकिन, आपको यह प्लान खरीदने से पहले इसके बेनेफिट और प्रीमियम की तुलना दूसरे प्लान्स के साथ करनी चाहिए.
सम इंश्योर्ड का भुगतान
इस नई स्कीम में आप अलग-अलग बीमारी के लिए फिक्स्ड बेनेफिट का फायदा उठा सकते हैं. आमतौर पर अधिकतर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में बीमा राशि की सीमा तक मेडिकल ट्रीटमेंट पर किए गए वास्तविक खर्च का ही भुगतान किया जाता हैं, वहीं LIC आरोग्य रक्षक पॉलिसी में बीमा राशि के बराबर एकमुश्त लाभ का भुगतान किया जाता है.
हर 3 साल में बढ़ेगा प्रीमियम
अन्य जीवन बीमा प्लान की तरह LIC आरोग्य रक्षक प्लान में प्रीमियम फिक्स्ड नहीं हैं. प्रीमियम को 3 साल में एक बार संशोधित किया जाएगा, ऐसा LIC ने स्पष्ट रूप से बताया हैं. इसके मुकाबले इंडेम्निटी (indemnity) हेल्थ प्लान में, प्रीमियम हर 5 साल में उम्र के स्लैब के आधार पर बढता हैं. प्रीमियम का यह नियम आपके लिए महंगा साबित हो सकता हैं. LIC के पास 3 साल में एक बार प्रीमियम बढ़ाने का अधिकार है और आपके पास इसे आँख बंद करके स्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.
पोर्ट करने की सुविधा नहीं मिलती LIC आरोग्य रक्षक एक लॉन्ग टर्म प्लान है जो एक तरह से रिन्यूअल की झंझट को दूर करता है, लेकिन पॉलिसीधारक को विस्तारित लाभ पाने के लिए किसी अन्य बीमाकर्ता को पोर्ट करने का कोई विकल्प नहीं मिलता हैं.
कैशलेस लाभ नहीं मिलता इस पॉलिसी की सबसे बड़ी कमी यह है कि यह आपको कैशलेस लाभ सुविधा प्रदान नहीं करती हैं, यानि दावे का लाभ उठाने के लिए, पहले आपको बिल का भुगतान करना होगा और फिर LIC के साथ दावा निपटान के लिए आवेदन करना होगा. यह पॉलिसी किसी आपात स्थिति में आपकी मदद नहीं करेगी बल्कि आपातकाल समाप्त होने के बाद आपकी मदद करेगी.
आपको क्या करना चाहिए? विशेषज्ञ कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के पास पर्याप्त अमाउंट की एक बेजिक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होनी ही चाहिए, क्योंकि यह सभी प्रकार की बीमारियों को कवर करती है. आरोग्य कवरेज की इस आवश्यकता को पूरा करने के बाद आप क्रिटिकल इलनेस प्लान या अन्य राइडर/टॉप-अप या LIC आरोग्य रक्षक जैसे फिक्स्ड बेनिफिट प्लान खरीद सकते हैं और अपने हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टफॉलियो को ज्यादा मजबूत बना सकते हैं.
LIC आरोग्य रक्षक के मुकाबले जनरल कम्प्रैहेन्सिव हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स अधिक प्रभावी और उपयुक्त हैं, क्योंकि इसमें आपको कैशलेस क्लेम, और एक वर्ष की योजना अवधि जैसे आवश्यक लाभ मिलते हैं. LIC आरोग्य रक्षक एक क्रिटिकल इलनेस प्लान के समान है जो विशिष्ट बीमारियों पर काम आता हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।