Saral Jeevan Bima: जीवन बीमा खरीदना निश्चित रूप से किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल प्लानिंग का पहला कदम होना चाहिए. इंश्योरेंस रैग्युलेटरी डेवलेपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDA) ने बीमा कंपनियों के लिए मानक टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Saral Jeevan Bima) की पेशकश शुरू कर इसे आसान बना दिया है.
IRDA के अक्टूबर 2020 के मुताबिक, अब बीमा योजना के चयन में कोई दिक्कत नहीं होगी. पहली बार एक ऐसी पॉलिसी सरल जीवन बीमा (Saral Jeevan Bima) आई है, जो आप किसी भी बीमा कंपनी से खरीद सकेंगे और खास बात ये है कि सभी कंपनियों की एक जैसी शर्तें और प्लान हो होंगे. इसके माध्यम से आप बिना किसी दिक्कत और बिना ज्यादा शर्तों के इस पॉलिसी (Saral Jeevan Bima) को लेकर सकते हैं, जो आपको आर्थिक सुरक्षा देती है. इस पॉलिसी को भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण की ओर से दिए गए खास निर्देशों के बाद तैयार किया गया है.
बाजार में कई टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी उपलब्ध हैं. प्रत्येक जीवन बीमा कंपनी पॉलिसी लेने वालों को कई तरह के लाभ देती है. जिसमें प्रीमियम पेइंग टर्म, डेथ क्लेम सैटेलमेंट ऑप्शन, पॉलिसी की अवधि और मैचयोरिटी के समय प्रीमियम प्राप्त करने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन अलग-अलग कंपनियों की पॉलिसी की तुलना करना आसान नहीं है. ये लगभग असंभव है. सरल जीवन बीमा पॉलिसी (Saral Jeevan Bima) मानक शर्तों के साथ एक जीवन बीमा है. ऐसे में निवेशकों को पहले उनकी जरूरतों को देखना चाहिए. इसके बाद उनकी जरूरतों के अनुसार ही बीमा कवर की तुलना करनी चाहिए. इससे उन्हें सही बीमा पॉलिसी लेने में आसानी होगी.
लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के सीबीओ संतोष अग्रवाल के मुताबिक, लाइफ इंश्योरेंस के पहले खरीदारों के लिए ये पॉलिसी एक वरदान से कम नहीं है. ये प्लान लाइफ इंश्योरेंस खरीदारों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है. इसके अलावा, जीवन बीमा की सीमित समझ रखने वाले लोग अक्सर अपने पर निर्भर लोगों की वित्तीय सुरक्षा के लिए निवेश करने की योजना नहीं चुन पाते हैं. सरल जीवन बीमा की शुरुआत को जीवन बीमा उद्योग में एक क्रांतिकारी कदम के रूप में देखा जा रहा है.
संतोष अग्रवाल के मुताबिक, सरल जीवन बीमा पॉलिसी (Saral Jeevan Bima) लोअर इनकम कैटेगरी में आने वाले लोगों को उनके परिवार की सुरक्षा के लिए टर्म इंश्योरेंस करना आसान बना देगी. पहले 3 से 5 लाख रुपए सालाना कमाने वाले लोग इनकम प्रूफ उपलब्ध नहीं होने की वजह से बीमा कराने में सक्षम नहीं थे. अब सरल जीवन बीमा पॉलिसी (SJBP) की शुरूआत के साथ इस सेगमेंट में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करने की संभावना में सुधार हुआ है. Saral Jeevan Bima लोगों को इनकम सरोगेट का ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है. जहां आप अपनी आय के प्रमाण के रूप में अपनी कार या दोपहिया वाहन की आरसी को दिखा सकते हैं. उन्हें उम्मीद थी कि इस सेगमेंट के जारी होने की दर 70 प्रतिशत तक जाएगी जो पहले केवल 30 प्रतिशत थी.
इसके अलावा, पहली बार बीमा खरीदार और शार्ट लोन के लिए जाने वाले लोग इस पॉलिसी को अपनी जरूरतों के लिए उपयुक्त पा सकते हैं। अगर आप एक दूसरे शहर में रह रहे हैं और होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही पॉलिसी हो सकती है.
पॉलिसी लेने से पहले ये सुनिश्चित करना चाहिए कि जीवन बीमा कंपनियां ज्यादातर जीवन बीमा प्लान के अनुरूप कम शुल्क लेती हैं। कंपनियां बीमा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कम दरों की पेशकश कर सकती हैं। सरल जीवन बीमा पॉलिसी दुर्घटना और स्थायी विकलांगता आदि को कवर करती है.
संतोष अग्रवाल के मुताबिक, एक टर्म या हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कई बार गंभीर बीमारी के लिए कवर नहीं देते हैं. जीवन अप्रत्याशित है और बीमारी कभी भी आ सकती है. बीमारी अघोषित रूप से आपके शारीरिक और वित्तीय लाभ को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में गंभीर बीमारी को कवर करने वाला इंश्योरेंस बीमारी के इलाज में होने वाले खर्चों से आपको बचाता है. बीमा पॉलिसी के खरीदारों को इस पॉलिसी को खरीदने से पहले इन सब बातों का ध्यान जरूर रखना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।