हम अपनी जिंदगी में अनिश्चितताओं के बीच यात्राएं करते हैं. यात्रा में देरी, कैंसिलेशन, कीमती सामानों का खोना या सामान को नुकसान, प्राकृतिक आपदाएं, मेडिकल इमरजेंसी जैसे कई खतरे यात्राओं के दौरान बने रहते हैं. आमतौर पर सामान्य इंसानी प्रवृत्ति होती है कि यात्रा के दौरान हुए नुकसान और अप्रिय घटना को जितनी जल्दी हो सके भूल जाया जाए. हालांकि, ट्रेवल इंश्योरेंस के माध्यम से इस तरह के नुकसान की भरपाई संभव है.
ट्रिप इंश्योरेंस उड़ानों में देरी या कैंसिलेशन, सामान के नुकसान आदि से फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करती है. यह मेडिकल इमरजेंसी के हालात फाइनेंशियल जरूरतें भी पूरा करेगा. ट्रैवल इंश्योरेंस के दौरान रिस्क सिक्योरिटी की विशेषताएं आपके द्वारा चुने गए ट्रिप कवर के प्रकार पर भी निर्भर करती हैं. आज मार्केट बाजार में अलग अलग तरह के ट्रैवल इंश्योरेंस मौजूद हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं. अलग अलग पॉलिसियों की जानकारी के आधार पर ही आप अपनी जरूरत के आधार पर एक योग्य पॉलिसी का चयन कर सकते हैं.
ट्रैवल इंश्योरेंस के प्रकार
आमतौर पर, ट्रैवल इंश्योरेंस तीन तरह के होते हैं.
ट्रिप के आधार पर इंश्योरेंस- आप सिंगल ट्रिप या मल्टिपल ट्रिप के आधार पर ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. ये उनके लिए हैं, जो अपने जीवन में काफी ट्रैवल करते हैं. उनके लिए सिंगल ट्रिप पॉलिसी असुविधाजनक और महंगी दोनों है.
ट्रैवल के प्रकार के आधार पर इंश्योरेंस- यात्रा ऑफिशियल हो या परिवार वालों के साथ. यात्रा के आधार पर इंश्योरेंस पॉलिसियों को तैयार किया गया है. इन पॉलिसियों का दायरा व्यक्तियों और समूहों के प्रकार के आधार पर अलग होता है. उदाहरण के लिए, कॉरपोरेट ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसियां, फैमिली ट्रैवल इंश्योरेंस, सीनियर सिटिजन ट्रैवल इंश्योरेंस और स्टूडेंट ट्रैवल इंश्योरेंस हैं.
स्थान-आधारित बीमा: ट्रैवल इंश्योरेंस जियोग्राफिक बॉर्डर के आधार पर होते हैं. उदाहरण के लिए, घरेलू ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी, अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस से अलग है. घरेलू ट्रैवल इंश्योरेंस मेडिकल खर्च, सामान का नुकसान आदि को कवर करता है. अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल इंश्योरेंस की लागत अधिक होती है क्योंकि विदेश में मेडिकल खर्च महंगा हो सकता है और इसमें विदेशी मुद्रा शामिल होती है.
कॉमन फीचर्स आपका ट्रैवल इंश्योरेंस जिस भी प्रकार का हो, लेकिन उनमें कुछ खासियत एक समान होती हैं. उदाहरण के लिए, वे सभी सामान के नुकसान को कवर करते हैं. अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल में बाहर जाने के दौरान सामान का नुकसान आम बात नहीं है. ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी में इंश्योर्ड राशि की सीमा तक नुकसान की भरपाई करता है.
इसके अलावा यात्रा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी के दौरान उठाया जाने वाला खर्च एक कॉमन फीचर है. किसी दूसरी जगह बीमार पड़ना, आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकता है. ट्रैवल इंश्योरेंस कवर में एंबुलेंस सर्विसेज, मेडिकल कंसल्टेशन, डायग्नोसिस आदि खर्च इसमें शामिल होते हैं. ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियों के नेटवर्क में अस्पताल लिस्टेड होते हैं. जहां आप कैशलेस अपना इलाज करवा सकते हैं.
अपनी यात्रा को सुखद और खूबसूरत बनाएं. किसी भी खतरे के चलते अपनी खुशियों को दांव पर न लगाएं. इसलिए यात्रा से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।