आप आधार डेटाबेस में जितने बार चाहें उतनी बार अपना मोबाइल नंबर अपडेट (Update Aadhaar Mobile Number) कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने पर आपको हर बार आधार में अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी, जो 30 रुपए है.
आधार (Aadhaar) आज के दौर में एक बेहद अहम दस्तावेज बन गया है. 12 अंक का ये नंबर एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड (EPF) खाते से लेकर PAN (पैन) तक हर जगह लिंक हो गया है. इसे आपके बैंक अकाउंट से भी लिंक होना चाहिए तभी आपको सरकारी डायरेक्ट कैश असिस्टेंस मिल सकेगा.
हालांकि, आधार (Aadhaar) को LIC पॉलिसी से लिंक करने को लेकर अभी भी कनफ्यूजन बना हुआ है.
जरूरी नहीं
क्या LIC की सभी पॉलिसीज को आधार (Aadhaar) से लिंक करना जरूरी है? सरकार बीमा पॉलिसीज को आधार से (Aadhaar) से लिंक करने पर काफी जोर दे रही है. लेकिन, अभी तक LIC के मामले में इसे अनिवार्य नहीं किया गया है. कम से कम सभी पॉलिसीज के लिए ये जरूरी नहीं है.
LIC के सीनियर बिजनेस एसोसिएट कंचन दासगुप्ता कहते हैं कि अगर कोई कस्टमर आधार (Aadhaar) को KYC दस्तावेज के तौर पर देना चाहता है तो निश्चित तौर पर ये एक अच्छा कदम है.
अपवाद
हालांकि, आधार स्तंभ और आधारशिला जैसी पॉलिसीज के लिए आधार (Aadhaar) नंबर अनिवार्य है. अगर कोई शख्स इन पॉलिसीज को लेना चाहता है तो उसे आधार (Aadhaar) नंबर देना होता है.
दासगुप्ता कहते हैं, “दूसरी LIC पॉलिसीज के मुकाबले इन पॉलिसीज का प्रीमियम काफी कम है और इनके बेनेफिट काफी बढ़िया हैं.”
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आधार (Aadhaar) को इंश्योरेंस पॉलिसीज के साथ लिंक करना अनिवार्य कर दिया था. लेकिन, सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार का ये फैसला उलट दिया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, बीमा रेगुलेटर इरडा ने आधार (Aadhaar) से बीमा पॉलिसीज को लिंक करने की जरूरत को खत्म कर दिया था.