देशभर में हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज बढ़ाने की लक्ष्य से इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने सभी इंश्योरेंस कंपनियों से स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लाने के निर्देश दिए थे. इस स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Arogya Sanjeevani Policy) के तहत अब इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलेप्मेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) न्यूनतम और अधिकतम कवरेज की सीमा तय कर दी है. आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के लिए न्यनतम कवरेज घटाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है जबकि 10 लाख रुपये की ऊपरी सीमा तय की है.
IRDAI ने अपने सर्कुलर में कहा है कि आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Arogya Sanjeevani Policy) का कवरेज बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस में आंशिक बदलाव किए जा रहे हैं. सभी इंश्योरेंस कंपनियों को अब 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये के बीच का सम इंश्योर्ड ऑफर करना होगा. स्टैंडर्ड प्रोडक्ट आरोग्य संजीवनी पर ये नियम 1 मई 2021 तक लागू कर देना होगा. इंश्योरेंस रेगुलेटर ने कहा है कि कंपनियां चाहें तो आरेग्य संजीवनी पॉलिसी में मॉडिफिकेशन कर सकती हैं.
कोविड-19 महामारी के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस को प्राथमिकता दी जा रही है. IRDAI ने इस दौरान सुनिश्चित किया कि आम लोगों को आसानी से समझ में आने वाले और आसानी से खरीदे जा सकने वाले स्टैंडर्ड प्लान लाए जाए. IRDAI ने जुलाई 2020 में आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Arogya Sanjeevani Policy) के लिए गाइडलाइन जारी की थी. इंश्योरेंस कंपनियों के एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करना अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन तब इसके लिए न्यूनतम सीमा 1 लाख रुपये थी और अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये थी.
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने, भर्ती होने के पहले और बाद के खर्च, आयुष (AYUSH) ट्रीटमेंट जैसे खर्चे कवर होते हैं. ये एक बेसिक हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाएं कवर करता है. स्टैंडर्ड प्रोडक्ट होने के वजह से आप इस पॉलिसी को किसी भी इंश्योरेंस कंपनी से खरीद सकते हैं. हर कंपनी के इस स्टैंडर्ड प्लान में बेसिक फीचर्स एक से ही होंगे.
पॉलिसी के तहत पूरे परिवार को कवरेज मिलता है. SBI जनरल इंश्योरेंस की वेबसाइट के मुताबिक 55 उम्र तक किसी गंभीर बीमारी की मेडिकल हिस्ट्री ना होने पर पॉलिसी लेने पर मेडिकल चेक-अप भी अनिवार्य नहीं है. पॉलिसी में नर्सिंग और ICU के खर्च भी कवर किए जाते हैं. साथ ही पॉलिसी पर सेक्शन 80D के तहत टैक्स छूट भी क्लेम कर सकते हैं. आरोग्य संजीवनी में आप अपने पार्टनर, बच्चों, माता-पिता और सास-ससुर को भी कवर कर सकते हैं.
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Arogya Sanjeevani Policy) के गाइडलाइंस में IRDAI के किए बदलाव सभी इंश्योरेंस कंपनियों पर लागू होंगे. हालांकि बदलाव सरकार की दो स्पेशलाइज्ड इंश्योरेंस कंपनियों ECGC और AIC पर लागू नहीं है. दरअसल एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया फार्म सेक्टर के लिए काम करती है तो वहीं ECGC एक्सपोर्टर्स को एक्सपोर्ट क्रेडिट इंश्योरेंस देने का काम करती है और वाणिज्य मंत्रालय के तहत आते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021