क्या आप अक्सर सोचते हैं कि अगर आपकी कार की चाबी खो जाए तो आप क्या करेंगे? क्या वॉलेट खोने का ख्याल अक्सर आपकी नींद में खलल डालता है? तो चिंता न करें क्योंकि इंश्योरेंस न केवल आपकी लाइफ, हेल्थ, कार या घर को कवर करता है, बल्कि इसमें कुछ ऐसी अजीबोगरीब चीजें भी शामिल होती हैं जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था. यहां कुछ ऐसी ही असामान्य चीजों की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर कर सकते हैं:
डॉग बाइट
आपका पेट इंश्योरेंस न केवल उसकी बीमारी को कवर करता है, बल्कि यदि किसी आकस्मिक हमले में आपका कुत्ता किसी थर्ड पार्टी को काटता है तो यह आपको कानूनी और दूसरे खर्चों से भी बचाता है. मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी की तरह, यह थर्ड पार्टी की कॉस्ट लायबिलिटी को कवर करती है. बशर्ते आपका इंश्योरर (बीमाकर्ता) इस कवर को एक इन-बिल्ट फीचर के रूप में ऑफर करता है या आपने इसे एक ऐड-ऑन कवर के रूप में चुना है.
ATM विद्ड्रॉल कवर
आमतौर पर हम ATM से पैसे निकालने के बाद काफी सावधानी बरतते हैं. लेकिन फिर भी किसी के आप पर नजर रखने और पैसा चोरी हो जाने का डर हमेशा बना रहता है. कार्ड प्रोटेक्शन प्लान(CPP) से ATM असॉल्ट और रॉबरी कवर के साथ आपको आपके ATM ट्रांजेक्शन के बाद खोई गई राशि के लिए मुआवजा दिया जाएगा. कुछ बीमाकर्ता इसे होम इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ऐड-ऑन कवर के रूप में भी ऑफर करते हैं.
घर/लॉकर में पड़ा सोना
भारतीयों को ज्वैलरी बहुत पसंद है. हम में से ज्यादातर लोगों के पास घर और बैंक लॉकर में सोना पड़ा होता है. आपकी चिंताओं को दूर रखने के लिए कई इंश्योरेंस पॉलिसियां हैं जो लॉकर, घर में रखे गए गहनों को कवर करती हैं और अगर किसी ने इन्हें पहना हुआ है तो भी. ऐसी स्टैंडअलोन पॉलिसीज भी हैं जो आपके बैंक लॉकर में पड़े सोने को कवर करती हैं.
लॉस्ट वॉलेट कवर
किसी के लिए भी उसका वॉलेट खोना परेशानी का सबब है. इसके खो जाने से केवल आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड गुम नही होते, आपके ये इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट फाइनेंशियल फ्रॉड में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
लॉस्ट वॉलेट कवर आपको ऐसी घटनाओं के सामने आने पर सुरक्षा देगा. इंश्योरेंस आपको नए कार्ड या दूसरे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट जारी करने के लिए खर्च की गई कॉस्ट को रिम्बर्स करता है. इसके अलावा, यह वॉलेट की कॉस्ट और उसमें मौजूद कैश को भी कवर करता है.
खोई हुई कार या घर की चाबियां
यदि आपने कार की चाबियां खो दी हैं तो आपको नई चाबियां बनवाने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में पहले से ही पता होना चाहिए. एक ट्रेडिशनल कार इंश्योरेंस पॉलिसी इसे कवर नहीं करती है, आपको अपनी कार की पूरी सुरक्षा के लिए चाबियों के कवर को बदलने का ऑप्शन चुनना होगा. इसी तरह, यदि आप अक्सर चीजों को भूल जाते हैं तो आप अपनी होम इंश्योरेंस पॉलिसी में घर की चाबियों के कवरेज का ऑप्शन चुन सकते हैं.
बॉडी पार्ट इंश्योरेंस
यह इंश्योरेंस इंटरनेशनल और भारतीय सेलेब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है. इस प्रकार का इंश्योरेंस आमतौर पर सेलेब्रिटीज द्वारा लिया जाता है जो अपने स्पेसिफिक बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करना चाहते हैं जो उनके या ब्रांड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज़ का इंश्योरेंस कराया है. सानिया मिर्जा ने अपने हाथ का और जूलिया रॉबर्ट्स ने उनकी खूबसूरत ब्रॉड स्माइल का.
वेडिंग इंश्योरेंस
शादी हर किसी की लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हालांकि, कई बार किसी अप्रत्याशित है या अप्रिय घटना के चलते इसे कैंसिल भी करना पड़ सकता है. वेडिंग इंश्योरेंस आग, चोरी, एक्सीडेंट, इस तरह की तमाम अन्य वजहों के चलते शादी के कैंसिल होने पर आपको कवरेज देता है. शादी कैंसिल होने पर, ये पॉलिसी डेकोरेशन, कैटरिंग, कार्ड प्रिंटिंग आदि में हुए खर्च को कवर करती है.
मोबाइल इंश्योरेंस
अगर आपने पास्ट में अपना मोबाइल फोन खो दिया है या तोड़ दिया है तो मोबाइल इंश्योरेंस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह आपके मोबाइल को स्क्रीन क्रैक, चोरी, आग, हार्डवेयर खराब होने के चलते होने वाले नुकसान से सुरक्षा प्रदान कर सकता है.
मवेशी(कैटल) इंश्योरेंस
लास्ट बट नॉट द लीस्ट, न केवल पालतू जानवर बल्कि गरीब किसानों और परिवारों के मवेशियों को कवर करने के लिए इंश्योरेंस भी है. पशुधन बीमा उन्हें पशुओं की मृत्यु से जुड़े नुकसान से कवर करता है.
आमतौर पर बीमित जानवर की पहचान इयर टैग्स से की जाती है, लेकिन उसके खो जाने या हटाए जाने की संभावना हमेशा बनी रहती है. धोखाधड़ी की जांच के लिए कुछ बीमाकर्ता जानवरों की खाल के नीचे RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक पर आधारित एक पहचान उपकरण लगाते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।