Insurance Policy- 20 दिन कार चलाई तो 20 दिन का ही देना प्रीमियम होगा

कार वालों के लिए अच्छी खबर है. यह खबर Insurance policy को लेकर है. अभी तक हम कार का इंश्योरेंस साल, दो साल या ज्यादा अवधि के लिए कराते थे. लेकिन अब इसमें आपको बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. अब आप चाहें तो सिर्फ उतने ही दिन का Insurance policy करा सकते हैं जितना […]

Insurance policy, Tata AIG Insurance policy,

इस तरह की प्रीमियम पॉलिसी दो कंपनियों ने शुरू की है. पहली पॉलिसी है एडलवाइज स्वीच की और दूसरी है Tata AIG की ऑटो सेफ.

इस तरह की प्रीमियम पॉलिसी दो कंपनियों ने शुरू की है. पहली पॉलिसी है एडलवाइज स्वीच की और दूसरी है Tata AIG की ऑटो सेफ.

कार वालों के लिए अच्छी खबर है. यह खबर Insurance policy को लेकर है. अभी तक हम कार का इंश्योरेंस साल, दो साल या ज्यादा अवधि के लिए कराते थे. लेकिन अब इसमें आपको बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. अब आप चाहें तो सिर्फ उतने ही दिन का Insurance policy करा सकते हैं जितना दिन गाड़ी चलाएंगे. इतना ही नहीं, यह दूरी के हिसाब से भी हो सकता है. यानी कि जितनी दूरी तक गाड़ी चलाएंगे, उतनी दूरी का ही इंश्योरेंस कराना होगा. उसी हिसाब से आपको प्रीमियम भरना होगा.

यह प्रीमियम पुरानी पॉलिसी की तरह नहीं है जिसमें साल भर के लिए आपको प्रीमियम चुकाना होता है. ‘एडलवाइज स्वीच’ और ‘टाटा एआईजी ऑटो सेफ’ नाम की Insurance policy में इस बात की छूट मिलती है कि आप साल या महीने के जितने दिन गाड़ी चलाएंगे, उतने ही दिन का प्रीमियम देना होगा. मान लीजिए कि साल में आपने 20 दिन कार चलाई और बाकी दिन गाड़ी खड़ी रही, तो आपको 20 दिन का ही प्रीमियम चुनाना होगा. दूसरा तरीका यह है कि आपने साल भर में सिर्फ 500 किमी गाड़ी चलाई तो आपको उसी दूरी के हिसाब से इंश्योरेंस का प्रीमियम चुकाना होगा.

ऐप आधारित पॉलिसी
इस तरह की प्रीमियम पॉलिसी दो कंपनियों ने शुरू की है. पहली पॉलिसी है एडलवाइज स्वीच की और दूसरी है टाटा एआईजी की ऑटो सेफ. एडलवाइज स्वीच ने इसके लिए ऐप आधारित इंश्योरेंस पॉलिसी बनाई है. इस स्कीम में गाड़ी के मालिक को ऐप के जरिये पॉलिसी को ऑन और ऑफ करने की सुविधा मिलती है. यानी कि जब आप गाड़ी चला रहे हों तो ऐप ऑन कर प्रीमियम शुरू कर सकते हैं और जब गाड़ी न चल रही हो तो प्रीमियम को ऑफ कर सकते हैं. जितने दिन या जितनी दूरी तक आपकी गाड़ी चलेगी, उसी हिसाब से आपका प्रीमियम कैलकुलेट होगा.

एक्सीडेंटल कवर
कंपनी के मुताबिक, यह इंश्योरेंस पॉलिसी गाड़ी के ड्राइवर की उम्र और ड्राइविंग के अनुभव पर निर्भर करेगी. गाड़ी चलाते वक्त ऐप को ऑन-ऑफ कर इंश्योरेंस को चालू या बंद किया जा सकता है. इंश्योरेंस ऑफ होने पर भी पूरे साल गाड़ी को आग और चोरी से कवर मिलेगा. यानी कि आपकी पॉलिसी ऑफ भी हो तो उसे आग और चोरी की सुरक्षा मिलेगी क्योंकि ये दोनों खतरे तब भी होते हैं जब गाड़ी खड़ी हो. हालांकि इस पॉलिसी में एक्सीडेंटल कवर तभी मिलेगा चब इंश्योरेंस ऑन हो. यह पॉलिसी सस्ती होगी क्योंकि प्रीमियम सिर्फ उतने ही दिन का चुकाना होगा, जितना दिन गाड़ी चलेगी.

डिवाइस से इंश्योरेंस पॉलिसी
इसी तरह टाटा एआईजी की पॉलिसी ऑटो सेफ भी है. यह भी एक तरह का डिवाइस है जो आपके पूरे पॉलिसी पीरियड तक एक्टिव रहता है. यह डिवाइस आपकी हर जानकारी रिकॉर्ड करता है. जैसे आप कितनी दूरी तक गाड़ी चला पाए. यह डिवाइस गाड़ी की स्थिति और चालक के ड्राइविंग पैटर्न के बारे में जानकारी इकट्ठा करता है. इस इनफॉर्मेशन के आधार पर ड्राइवर या पॉलिसी होल्डर को पॉइंट्स दिया जाता है. इसमें किलोमीटर पर आधारित इंश्योरेंस का पैकेज दिया जाता है.

टॉप अप किलोमीटर ऑप्शन
गाड़ी मालिक चाहें तो इस पैकेज के तहत 2500 किमी, 5 हजार किमी, 7500 किमी, 10 हजार किमी, 15 हजार किमी और 20 हजार किमी का पैकेज ले सकते हैं. अगर निश्चित पीरियड में वे पैकेज का पूरा किलोमीटर यूज कर लेते हैं, यानी कि उतना किलोमीटर तक गाड़ी चला लेते हैं तो उन्हें अतिरिक्त किलोमीटर की पॉलिसी खरीदने की भी सुविधा मिलती है. इसे टॉप अप किलोमीटर ऑप्शन कहते हैं. ऑटो सेफ पॉलिसी में गाड़ी और ड्राइवर को 15 लाख रुपये का एक्सीडेंटल कवर मिलता है.

अभी तक ये होता है कि कार मालिक को एक फिक्स अवधि के लिए इंश्योरेंस लेना होता है. गाड़ी चले या नहीं, प्रीमियम का पूरा भुगतान करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अपनी सुविधा के मुताबिक अब आप गाड़ी का प्रीमियम चुका सकते हैं. दो कंपनियों ने इसकी अच्छी सुविधा दी है.

Published - January 25, 2021, 09:45 IST