Insurance: ज्यादातर लोगों के जीवन में ऐसा समय आता है जब उन्हें अपने बूढ़े मां-बाप का सपोर्ट करना पड़ता है. बहुत से लोग अपनी बचत का एक हिस्सा अपने माता-पिता की देखभाल के लिए इस्तेमाल करते हैं. कुछ अन्य अपने माता-पिता के गिरते स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अपने काम से कुछ दिन की छुट्टी लेते हैं. कुछ अपने माता-पिता के निधन के बाद भी कर्ज चुकाते हैं. हालांकि, इनसे जुड़ी कॉस्ट संभावित रूप से किसी की पूरी बचत योजना को पटरी से उतार सकती है और उन्हें कर्ज में डूबा सकती है. इसलिए, लाइफ इंश्योरेंस खरीदना किसी भी परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल डिसीजन हो सकता है. यह किसी के लिए भी खुद के और उसके माता-पिता की वित्तीय सुरक्षा करने का एक शानदार तरीका भी है.
यदि आपके माता-पिता के पास पहले से इंश्योरेंस कवर नहीं है, तो आप उनके साथ इसमें निवेश करने के लिए तर्क कर सकते हैं.
उन्हें बताएं कि कैसे जीवन बीमा पॉलिसी विभिन्न तनावपूर्ण स्थितियों में खोई हुई सेविंग और इनकम की भरपाई करने का एक शानदार तरीका है.
हालांकि, अपने माता-पिता के लिए जीवन बीमा पॉलिसी में कब और कैसे निवेश करना है, यह तय करने से पहले, इससे जुड़े प्रॉस (पक्ष) और कॉन्स (विपक्ष) की समझ हासिल करना जरूरी है.
• फिक्स्ड बेनिफिट हेल्थ प्लान में निवेश करें: एक फिक्स्ड बेनिफिट हेल्थ प्लान वो है जहां एक पूर्व निर्धारित बीमारी के लिए खर्च को कवर करने के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है जिसे कवर किया गया है.
इन प्लान में डॉक्यूमेंट और पेपर वर्क की जरूरत नहीं है और एक आसान क्लेम प्रोसेस है. माता-पिता के लिए ऐसी स्वास्थ्य योजनाओं में निवेश करना एक सही कदम है. ये मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में फाइनेंशियल स्ट्रेस को दूर कर सकता है.
माता-पिता के सीनियर सिटीजन बनने से पहले एक एक्सटेंसिव हेल्थ प्लान में निवेश करना आइडियल है. यह सुनिश्चित करेगा कि आपके माता-पिता का शुरू से ही ध्यान रखा जाए.
• माता-पिता दोनों के लिए नियमित आय: कई माता-पिता बुढ़ापे में अपने बच्चों पर निर्भर रहते हैं. अपने माता-पिता के लिए रेगुलर इनकम प्राप्त करने वाली कैटेगरी की पॉलिसियों में निवेश करके, किसी को अपने माता-पिता के भविष्य के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी.
लंबी अवधि की जीवन बीमा पॉलिसियों में निवेश करना जो लंबी अवधि के लिए नियमित आय का भुगतान करती हैं, माता-पिता के लिए एडीशनल सोर्स ऑफ इनकम के रूप में काम कर सकती हैं.
कोई भी अपने माता-पिता के लिए एन्युटी में निवेश करके उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने में मदद कर सकता है. ये खास तौर से लोगों की लंबी अवधि की आय की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और कंप्लीट फाइनेंशिय फ्रीडम पाने का एक तरीका है.
• बच्चों और माता-पिता के बीच गलतफहमी: अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों पर बोझ नहीं डालना चाहते हैं, इसलिए माता-पिता के लिए हेल्थ प्लान या रेगुलर इनकम देने वाली लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से पहले, उनसे कंसल्ट करना और योजनाओं के बेनिफिट समझाना जरूरी है.
इन्हें किसी भी हेल्थ/लाइफ इमरजेंसी की स्थिति में माता-पिता की लाइफ स्टाइल को उसी तरह मेंटेन रखने के तरीके के रूप में देखा जाना चाहिए.
• बेनिफिशियरी के बीच कॉन्फ्लिक्ट: माता-पिता के लिए जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने का बेनिफिट उनके बाद जीवित रहने वाले बेनिफिशियरी को मिल सकता है.
एक आदर्श स्थिति में, माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु के मामले में प्रत्येक बेनिफिशियरी को आनुपातिक बीमा कवर मिलेगा.
लेकिन, कई भाई-बहनों वाले परिवारों में अक्सर तब टकराव होता है जब एक व्यक्ति को दूसरे की तुलना में अधिक लाभ मिलता है. इसलिए हर भाई-बहन को अपने माता-पिता के लिए खरीदी गई जीवन बीमा पॉलिसी की शर्तों को समझना चाहिए.
माता-पिता अपना अधिकांश जीवन अपने बच्चों की देखभाल में बिताते हैं. इसलिए, उनके लिए अपने बच्चों से यह अपेक्षा करना उचित है कि जब उन्हें शारीरिक रूप से खुद को संभालने में कठिनाई हो तो वो उनका सपोर्ट करें.
इसके अलावा, बढ़ती महंगाई भी माता-पिता को अपने जीवन में कभी फाइनेंशियल हेल्प लेने के लिए भी मजबूर कर सकती है. इस तरह, इंश्योरेंस लेने का कदम उठाकर,आप न केवल खुद के भविष्य को सुरक्षित करना आसान है, बल्कि माता-पिता को फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रदान करना भी है.
(लेखक इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं. व्यक्त किए गए विचार निजी हैं)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।