insurance claim: भले ही अस्पतालों में अब कोविड से संबंधित मामले कम आ रहे हों, लेकिन बीमा कंपनियों की समस्याएं कम होती नजर नहीं आ रही हैं. The Times of India में छपी खबर के मुताबिक, कोविड मामलों के क्लेम कमी तो आई है, ये कंपनियां गैर-कोविड बीमारियों से जुड़े क्लेम में भारी इजाफा देख रही हैं. सितंबर से गैर-कोविड बीमारियों के कारण हॉस्पिटलाइजेशन में बढ़ोतरी हो रही है.
ICICI Lombard General Insurance के एमडी और सीईओ भार्गव दासगुप्ता का कहना है, “डेंगू, श्वसन संक्रमण जैसे गैर-कोविड मामलों में क्लेम बढ़ते ही जा रहे हैं. हम नजर बनाए हुए हैं कि यह बढ़ोतरी कुछ समय के लिए है या फिर यह संरचनात्मक बदलाव है.”
व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस की मार्केटिंग करने वाली कंपनी Policybazaar में भी गैर-कोविड मामलों में पूछताछ में वृद्धि हो रही है. डेंगू और वायरल फीवर से जुड़े मामलों में इजाफा हो रहा है. कंपनी के हेल्थ बिजनेस के चीफ अमित छाबड़ा का कहना है कि वह दुर्घटना के संबंधित क्लेम में बढ़ोतरी देख रहे हैं.
मुंबई के Breach Candy Hospital में कार्डियोलॉजी के डॉक्टर देव पहलजानी का कहना है कि बीते छह से आठ महीनों के दौरान दिल से जुड़ी बीमारियों के मामले बढ़े हैं. उनका कहना है, ऐसी बीमारियों में गहन जांच की जरूरत होती है. यहां तक कि, ऐसे मरीज जो बीते कुछ वर्षों से से ठीक थे, उनको भी अचानक तकलीफ हो रही है. यह रुझान कार्डयिक डिपार्टमेंट में ज्यादा देखने को मिल रहा है.
Niva Bupa Health Insurance के डायरेक्टर भाबातोष मिश्रा बताते हैं कि पिछले साल कोविड के कारण दूसरी बीमारियों के क्लेम में कमी आई थी, क्योंकि लोग लॉकडाउन में थे और उन्होंने इलाज को स्थगित कर रखा था. आपात चिकित्सा के मामलों में कोई फर्क नहीं आया था, लेकिन ऐसे इलाज जिन्हें बाद में कराया जा सकता हो, उनमें अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में डेंगू के मामलों में वृद्धि हो रही है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।