Insurance Plan: आग लगने पर कुआं खेदने की कहावत पुरानी है लेकिन आज भी कई लोग इंश्योरेंस की अहमियत तभी समझते हैं जब इसकी जरूरत पड़ जाती है. लेकिन, इंश्योरेंस ऐसा फाइनेंशियल प्रोडक्ट है जो आपके परिवार के लिए सुरक्षा नेट का काम करता है. कोविड-19 के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस पर तो जोर बढ़ा ही है, टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) को लेकर भी लोगों में जागरुकता देखने को मिल रही है. टर्म इंश्योरेंस की अनदेखी अक्सर इस वजह से होती रही है कि लंबे समय तक प्रीमियम चुकाने पर भी इंश्योर्ड व्यक्ति के सही सलामत रहने पर कोई मुनाफा नहीं मिलता. या फिर, लोग अपने एंप्लॉयर की ओर से दिए इंश्योरेंस को काफी समझते हैं.
ऐसे में इंडियाफर्स्ट ने माइक्रो बचत प्लान (IndiaFirst Life Micro Bachat Plan) का नया रूप लॉन्च किया है जिसमें ग्राहक को सिर्फ 5 साल के लिए ही प्रीमियम चुकाना होगा. साथ ही ये एक पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है यानी इंश्योरेंस कंपनी की ओर से जारी किए जाने वाले बोनस का भी फायदा मिलेगा.
ये एक नॉन-लिंक्ड प्लान है जिसमें सेविंग्स और सुरक्षा दोनों फायदे मिलेंगे. पॉलिसी में जीवन बीमा के साथ ही लोन सुविधा और नकदी भी मिलेगी.
1 – सिर्फ 5 साल के लिए प्रीमियम चुकाना होगा
2 – अगर एक साल का प्रीमियम जमा नहीं किया तो भी पॉलिसी का कवर मिलता रहेगा. हालांकि. ये सुविधा तभी मिलेगी जब आपने कम से कम एक साल का पूरा प्रीमियम अदा किया हुआ हो.
3 – पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी होने की वजह से इसमें सालाना बोनस भी मिलेंगे. हालांकि, ध्यान रहे कि बोनस की गारंटी नहीं रहती है.
4 – पॉलिसी के अंत में मैच्योरिटी में आपको सम एश्योर्ड के साथ ही बोनस एकसाथ मिलेंगे.
5 – पॉलिसीधारक एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट का भी विकल्प चुन सकते हैं.
6 – पॉलिसी में वेवर ऑफ प्रीमियम राइडर का भी खरीदा जा सकता है. यानी, अगर पॉलिसीधारक का निधन हो जाता है तो आगे के प्रीमियम जमा नहीं करने पड़ेंगे. क्रिटिकल इलनेस, अपंगता होने पर भी प्रीमियम की छूट मिलेगी और पॉलिसी का कवरेज जारी रहेगा.
7 – पॉलिसीधारक के परिवार को डेथ बेनिफिट एकमुश्त रकम के तौर पर या 5 साल में किस्तों के तौर पर भी दिया जा सकता है.
8 – इंश्योरेंस के प्रीमियम पर टैक्स छूट भी मिलती है.
9 – 18 वर्ष के ऊपर के सभी लोग ये प्लान खरीद सकते हैं. हालांकि, पॉलिसी खरीदने की ऊपरी सीमा जरूर है. 10 साल के पॉलिसी टर्म खरीदने के लिए अधिकतम उम्र 45 साल है और 15 साल का प्लान खरीदने के लिए 50 साल.
10- पॉलिसी में कम से कम 50,000 का सम एश्योर्ड चुनना होगा. अधिकतम सम एश्योर्ड की सीमा 2 लाख रुपये है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 30 साल के किसी व्यक्ति को 2 लाख रुपये के सम एश्योर्ड के लिए 15 साल के पॉलिसी टर्म के लिए सालाना प्रीमियम 32,456 रुपये हो सकता है. ये लाइफ ऑप्शन के लिए. एक्स्ट्रा लाइफ ऑप्शन चुनने पर इसी सम एश्योर्ड और टर्म पीरियड के लिए 33,026 सालाना प्रीमियम आ सकता है.
एक्स्ट्रा लाइफ ऑप्शन में एक्सिडेंटल डेथ बेनिफिट भी शामिल है.
इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का जॉइंट वेंचर है.
Disclaimer: निवेश या किसी भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट की खरीदारी से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. Money9.com इस लेख के जरिए केवल प्लान की जानकारी दे रहा है, खरीदारी का फैसला सलाह के बाद ही लें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।