अगर आप भी सिक्योर और बेहतरीन मुनाफे वाले निवेश की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप किसी भी टर्म डिपॉजिट में निवेश किए बिना 6 से 7 पर्सेंट के बीच ब्याज पा सकते हैं. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (IndiaFirst Life Insurance) अपने ग्राहकों के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए जबरदस्त प्लान पेश किया है. यानी अगर आप भी बुढ़ापे के खर्चे के लिए निवेश करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से संपन्न बुढ़ापा चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने एक सिंगल प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इसमें ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे. इसमें ग्राहकों को अलग-अलग पीरियड पर 6.30 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का कम्युलेटिव ब्याज मिलेगा. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस का यह प्लान 5-30 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है. लेकिन कंपनी 15 साल और उससे अधिक अवधि के प्लान को बेचने पर ज्यादा फोकस कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी बिक्री का बड़ा हिस्सा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित दूसरे बैंकों से आता है.
इंडियाफर्स्ट लाइफ गारंटीड सिंगल प्रीमियम प्लान एक नॉनलिंक्ड प्लान है. यह नॉन-पार्टिसिपेटिंग,पर्सनल, सिंगल प्रीमियम बचत योजना है जिसमें पॉलिसीधारकों को 30 वर्षों तक गारंटीड रिटर्न मिलेगा. बता दें कि इसका उद्देश्य उन लोगों के लिए है जो रिटायरमेंट और लीगेसी प्लानिंग के लिए बचत करना चाहते हैं. इसमें पॉलिसी शुरू होने से पहले एकमुश्त प्रीमियम भुगतान कर इसके रिटर्न से ग्राहक एक ही पॉलिसी से वित्तीय सुरक्षा और बचत के दोहरे लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम में ग्राहकों के पास कई विकल्प हैं. यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें निवेश कर आप अपनी अगली पीढ़ियों के लिए विरासत और धन योजना में मदद करते हुए उनकी दीर्घकालिक सुरक्षा जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
जानिए इस खास स्कीम के फीचर्स
इसके तहत 30 वर्षों की पॉलिसी अवधि के लिए निवेश पर 7X रिटर्न की गारंटी मिल रही है. इसमें आप संपूर्ण पॉलिसी अवधि के लिए जीवन बीमा कवर के माध्यम से वित्तीय लक्ष्य और सुरक्षा प्राप्त करने के लिए एकमुश्त भुगतान यानी एकल भुगतान कर सकते हैं. इसमें 5 लाख – 9.99 लाख के बीच एकमुश्त प्रीमियम पर 1% का बढ़ा हुआ मैच्योरिटी लाभ मिलेगा. 10 लाख और उससे अधिक के एकमुश्त प्रीमियम पर 2% का बढ़ा हुआ मैच्योरिटी लाभ मिलेगा. पूरी पॉलिसी अवधि में कुल मिलकर 1.25 गुना कवर लाभ मिलेगा. इसमें केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान कर आप बचत और सुरक्षा दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम प्रीमियम सीमा 1 लाख रुपए है जबकि अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा तय नहीं है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।