बुढ़ापा सबका आता है, इसे टाला नहीं जा सकता. ऐसे ही एक दिन सभी को रिटायरमेंट लेना होता है. रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित इनकम का लगातार आना जरूरी होता है, ताकि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जा सके. एन्युटी एक तरह का इंश्योरेंस है, जो लाइफ टाइम के लिए रेगुलर इनकम सुनिश्चित करता है.
कई तरह के एन्युटी ऑप्शन अवेलेबल हैं. उनमें से कुछ खास के बारे में आपको बताते हैं.
एन्युटी के प्रकार
i) लाइफ एन्युटी : मृत्यु तक एन्युटी का भुगतान किया जाता है. आप अपने हिसाब से (मंथली/क्वाटर्ली/इयरली) ऑप्शन चुन सकते हैं.
ii) परचेज प्राइस के रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी : पॉलिसीहोल्डर को उनकी मृत्यु तक मंथली, क्वाटर्ली या इयरली, उनके चुने हुए मोड में एन्युटी का भुगतान मिलेगा. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद, एन्युटी खरीदने के लिए उन्होंने जो अमाउंट पे किया था, वह उनके नॉमिनी को रिटर्न किया जाता है.
iii) गारंटीड पीरियड के लिए एन्युटी : पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद भी गारंटीड पीरियड के लिए एन्युटी का भुगतान किया जा सकता है. एन्युटी या तो उसके निधन पर या गारंटी पीरियड के पूरा होने पर, जो भी बाद में हो, रुक जाती है.
iv) जॉइंट लाइफ एन्युटी : एन्युटी का भुगतान तब तक किया जाता है, जब तक आप या आपके पति या पत्नी जीवित हैं.
v) परचेज प्राइस के रिटर्न साथ जॉइंट लाइफ एन्युटी : इन एन्युटी का भुगतान तब तक किया जाता है, जब तक आप या आपका जीवनसाथी जीवित हो. दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को शुरू में इन्वेस्ट किया गया अमाउंट मिलेगा.
सिंगल लाइफ एन्युटी के फायदे-नुकसान
सिंगल लाइफ एन्युटी केवल पॉलिसी होल्डर की मृत्यु तक या गारंटीड पीरियड के अंत तक, जो भी पहले हो, भुगतान करती है. यह आपके लिए तभी सही है, जब परिवार में आप पर कोई आर्थिक रूप से निर्भर न हो.
फायदा : जॉइंट लाइफ एन्युटी की तुलना में ज्यादा इनकम का भुगतान करता है.
नुकसान: यदि आपका निधन हो जाता है तो आपके पति या पत्नी या आप पर आर्थिक रूप से निर्भर को इनकम नहीं मिलेगी.
जॉइंट लाइफ एन्युटी के फायदे-नुकसान
जॉइंट लाइफ एन्युटी के मामले में पॉलिसी होल्डर की मृत्यु तक और उनके जीवनसाथी को उनकी मृत्यु तक पैसे का भुगतान किया जाता है. यह उस केस में काफी मददगार है, जब आपके पति या पत्नी का एन्युटी/पेंशन प्लान नहीं है या यदि प्लान वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी नहीं है.
फायदा : यदि आपकी मृत्यु हो जाती है, तो आपके जीवनसाथी या आप पर आर्थिक रूप से निर्भर को इनकम मिलती रहेगी.
नुकसान : सिंगल लाइफ एन्युटी की तुलना में कम इनकम का भुगतान करता है.
सिंगल लाइफ बनाम जॉइंट लाइफ एन्युटी
दोनों में से किसे चुना जाए, इसका कोई सीधा जवाब नहीं है. यह हर व्यक्ति की परिस्थितियों पर निर्भर करता है कि कौन सा प्लान उसके लिए ज्यादा बेहतर है. भारतीय जीवन बीमा निगम के डेवलपमेंट ऑफिसर मुकुंद चटर्जी का कहना है, ‘आजकल, छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर कम हो रही है. एन्युटी प्लान सीनियर सिटीजन के लिए सबसे अच्छे विकल्पों में से एक है. अगर किसी का जीवनसाथी वित्तीय सहायता पर निर्भर है, तो एक जॉइंट एन्युटी उनके लिए सही रहेगी.’
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।