कोरोना महामारी के बाद अब विदेश यात्रा धीरे-धीरे खुल रही है. भारतीय पर्यटकों के पसंदीदा स्थान यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने अगस्त के अंत से पर्यटक वीजा जारी करना शुरू कर दिया था. अमेरिका की यात्रा करने के इच्छुक लोगों में से कई भारतीय पर्यटकों के सीधे प्रवेश पर प्रतिबंध है. इसके चलते ज्यादातर टूरिस्ट UAE का रुख कर रहे हैं. बढ़ते टूरिज्म को देखते हुए ट्रैवल बीमा की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक त्योहार और पर्यटन सीजन के करीब आने के साथ, ज्यादा देशों द्वारा भारतीय पर्यटकों पर अपने प्रतिबंध में जल्द ही ढील देने की संभावना है.
फिलहाल कई देशों में अब भी कोरोना को लेकर हालात खराब हैं. कई जगहों पर कोविड-19 के कारण लॉक डाउन की स्थिति अभी भी बनी हुई है. ऐसे में यदि आप विदेश यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो ट्रैवल बीमा खरीदकर अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस के अध्यक्ष रवि विश्वनाथ कहते हैं कि इन अभूतपूर्व समय के दौरान यात्रा महत्वपूर्ण तनाव और चिंता का कारण बन सकती है. सुरक्षा और मन की शांति के लिए पर्याप्त ट्रैवल बीमा जरूर खरीदें.
अधिकांश ट्रैवल पॉलिसी कुछ बुनियादी सुविधाएं प्रदान करती हैं, जैसे कि चिकित्सा आपात स्थिति के लिए कवरेज, सामान की हानि, यात्रा में देरी और फ्लाइट कैंसिल होने से संबंधित खर्च और पासपोर्ट का नुकसान.
पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के ट्रैवल बीमा सेक्शन के हेड अमित छाबड़ा ने बताया कि ट्रैवल पॉलिसी लेने से पहले सुनिश्चित करें कि यह आपको व्यक्तिगत दुर्घटना के लिए कवर करती हो. इसमें चोट या आकस्मिक मृत्यु जैसे स्थितियों के लिए कवर शामिल होना चाहिए. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर पॉलिसी को एकमुश्त लाभ का भुगतान करना चाहिए. इसके अलावा, वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए यह आपको कोविड के लिए कवर करना चाहिए.
ज्यादातर ट्रैवेल बीमा पॉलिसियां कई ऐड-ऑन (add-on) कवर प्रदान करती हैं. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश जैन के मुताबिक, होटल और एयरलाइंस की बाउंस हुई बुकिंग के लिए कवरेज और अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके यात्रा विस्तार कवर का लाभ उठाया जा सकता है.
यदि आप स्टूडेंट ट्रैवल पॉलिसी खरीद रहे हैं, तो विशेष रूप से आपको विश्वविद्यालय द्वारा अनिवार्य कवर के बारे में पहले जानकारी लेनी चाहिए.
चूंकि दुनिया के कई हिस्सों में चिकित्सा उपचार की लागत भारत की तुलना में बहुत अधिक है, इसलिए यह बेहतर होता है कि आप यात्रा करने से पहले पर्याप्त कवर (adequate cover) जरूर खरीदें. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बीमा की सही राशि तय करने की कोशिश करते समय अपनी उम्र, ठहरने की अवधि और यात्रा के देश में इलाज की लागत जैसे कारकों को ध्यान में रखना चाहिए.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि विकसित देशों की यात्रा करते समय, जहां इलाज की लागत अत्यधिक हो जाती है, उच्च बीमा राशि की पॉलिसी लेने में ही समझदारी होती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।