Comprehensive Diabetes Care Plan: एक बार डायाबिटीज हो जाए फिर खर्च का मीटर लगातार चलता रहता है. यदि आप मधुमेह (diabetes) रोगी हैं तो बेशक हेल्थ इंश्योरेंस के लिए भी आपको अधिक प्रीमियम चुकाना पड़ेगा. सीमित डेटा के कारण हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां मधुमेह रोगीयों के लिए अंडरराइटिंग और प्राइसिंग में मुश्किलों का सामना करती हैं और उनकी सारी जरूरतें पूरी कर सके ऐसा प्लान ऑफर नहीं कर पाती हैं. इस समस्या को सुलजाने के इरादे से डिजिटल इंश्योरेंस स्टार्टअप BeatO ने डेटा से लैस इंश्योरेंस प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो आरोग्य बीमा के साथ साथ विभिन्न वैल्यू एडेड सर्विस भी प्रदान करता है. कंपनी का दावा है कि उसके प्लान से मधुमेह रोगी सालाना 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
मधुमेह देखभाल और प्रबंधन के लिए काम करने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म BeatO ने अपनी ‘डायबिटीज टोटल’ मासिक सदस्यता योजना शुरू की है, जिसमें यह मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने का बीमा कवर और उनके सभी आवर्ती चिकित्सा खर्चों पर बचत प्रदान करेगा. BeatO का डायबिटीज टोटल प्लान मधुमेह वाले लोगों के लिए रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस और केयर इंश्योरेंस के साथ साझेदारी में एक विशेष और व्यापक (specialized and comprehensive) योजना है.
BeatO की यह योजना विशेष रूप से मधुमेह वाले लोगों के लिए है, जिसमें किफायती अस्पताल में भर्ती कवरेज, मधुमेह से संबंधित खर्चों पर भारी बचत और एक विस्तृत मधुमेह प्रबंधन कार्यक्रम प्रदान करने का त्रिस्तरीय दृष्टिकोण है. यह प्लान 150 रूपये प्रति माह के मासिक सदस्यता शुल्क से शुरु होते हैं.
BeatO के प्लान के साथ आपको कंपनी की डायाबिटिस मोनीटरिंग और मेनेजमेंट सिस्टम भी प्रदान कि जाती हैं, जिससे आफको शीर्ष मधुमेह विशेषज्ञों और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों का लाभ मिलता हैं. कंपनी उन लोगों को उनकी सदस्यता लागतों पर पुरस्कार और छूट भी प्रदान करती है जो निर्धारित किए गए लेवल के मुताबिक अपने रक्त शर्करा के स्तर का अनुपालन और प्रबंधन करते हैं.
– 5 लाख रुपये का हॉस्पिटलाइजेशन हेल्थ इंश्योरेंस कवर – असीमित ब्लड ग्लूकोज स्ट्रिप्स – शीर्ष एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट के साथ असीमित वीडियो परामर्श – दवाओं पर 20% की छूट – लैब टेस्ट पर 75% तक की छूट – फिजिकल एक्जामिनेशन पर 38% तक की छूट – न्युट्रिशनल थेरापी – व्यक्तिगत डाएट प्लान – स्वास्थ्य कंसीयज सेवा (Concierge Service)
आपको न केवल 5 लाख का कवर मिलता है बल्कि योजना के हिस्से के रूप में एक स्मार्ट और आसान ग्लूकोमीटर और असीमित परीक्षण स्ट्रिप्स और वीडियो डॉक्टर परामर्श भी प्रदान किए जाते है.
इंश्योरेंस-कम-टेकनोलोजी (इंसुरटेक) कंपनियां ग्राहकों को समग्र समाधान प्रदान करते हैं जो उन्हें जोखिम कम करने की दिशा में ले जाते हैं और मोनीटरिंग को बेहतर बनाते हैं. ऐसे प्लान में जिम मेंबरशिप, मॉनिटरिंग डिवाइस और ऐसे कई ऑफर शामिल हैं. इसके अलावा ग्राहकों को निगरानी उपकरणों और ऐसी कई ऑफर्स भी मिलती हैं.
जब आप किसी कवर का विकल्प चुनते हैं, तो यह अनुशंसा की जाती है कि आप अपने परिवार के लिए भी अतिरिक्त प्रावधान करें. यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है यदि आप एक फ्लोटर योजना का विकल्प चुनते हैं तो कवर समाप्त होने की संभावना अधिक रहती हैं, इसलिए आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त प्रावधान करने में समझदारी हैं.
किसी भी व्यक्ति के पास एक बेजिक हेल्थ इंश्योरेंस होना आवश्यक हैं. यदि आप किसी विशेष रोग से परेशान है तो इसके लिए राइडर या ऐसे वैल्यू एडेड प्लान ले सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।