आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस (Aditya Birla Health Insurance) ने अपने ‘एक्टिव हेल्थ’ प्लान को एक नए कलेवर में लॉन्च किया है. अब ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) प्रीमियम पर 100 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, इंडस्ट्री में यह अपनी तरह का पहला प्लान है. यह भी ऐलान किया गया कि कंपनी एक्टिव हेल्थ प्लान के दूसरे फीचर्स को भी अपग्रेड करेगी. आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के एक्टिव हेल्थ प्लान में कई सुविधाएं हैं और यह पॉलिसी कई स्वास्थ्य लाभों के साथ व्यापक स्वास्थ्य सुरक्षा देती है.
कंपनी के मुताबिक, एक्टिव हेल्थ पॉलिसी (Active health Policy) के अपग्रेडेड वर्जन में ग्राहकों को रिवॉर्ड्स और बीमित रकम के 100 फीसदी तक के बराबर रीलोड करने की सुविधा भी दी गई है. रिवॉर्ड प्वॉइंट्स का इस्तेमाल ग्राहक स्वास्थ्य संबंधी खर्चों के लिए कर सकते हैं, जैसे दवा खरीदना, टेस्ट के लिए पेमेंट, डे केयर उपचार, ओपीडी संबंधी खर्च और वैकल्पिक इलाज में इनका इस्तेमाल हो सकेगा. इसके अलावा रिवॉर्ड प्वॉइंट्स के जरिए प्रीमियम भुगतान भी किया जा सकता है.
एक्टिव हेल्थ ऐप भी मौजूद एक्टिव हेल्थ (Active health) ऐप के जरिए ग्राहक अपनी सेहत पर नजर रख सकते हैं और स्वास्थ्य बीमा की डीटेल्स जुटाते हुए हेल्थकेयर सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. एक्टिव हेल्थ ऐप पर वर्कआउट वीडियो भी मौजूद हैं. आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के CEO मयंक बथवाल ने कहा कि एक्टिव हेल्थ पॉलिसी (Active health policy) के तहत हम हेल्थ व वेलनेस प्रोग्राम्स के जरिए ग्राहकों को 100 फीसदी तक हेल्थ रिटर्न्स दे रहे हैं.
अपग्रेडेड एक्टिव हेल्थ प्लान के फीचर्स – हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 100 फीसदी तक रिटर्न. – 2 साल क्लेम न किए जाने पर बीमित राशि दोगुनी हो जाती है. – मानसिक बीमारी के लिए परामर्श कवरेज देने वाली एशिया की पहली हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी. – अनलिमिटेड होम्योपैथी टेलिमेडिसिन को कवर करने वाली इंडस्ट्री की पहली हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम. – पुरानी बीमारियों जैसे अस्थमा, हाई ब्लडप्रेशर, हाई कोलेस्ट्रोल, डायबिटीज आदि के लिए पहले दिन से कवर. – इन पेशेंट हॉस्पिटलाइजेशन और घरेलू उपचार के खर्च में कीमोथेरेपी, डेंगू, कोविड19 आदि को कवर किया जाता है. – आधुनिक और एडवांस्ड ट्रीटमेंट मेथड जैसे स्टेम सेल थेरेपी, ओरल कीमोथेरेपपी, फिजियोथेरेपी आदि के लिए हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद के खर्च, मानसिक बीमारियों के लिए हॉस्पिटलाइजेशन, मोटापे के ट्रीटमेंट, डेंटल प्रॉब्लम्स के लिए परामर्श व जांच के लिए भी कवर. – गंभीर बीमारियों के विदेश में इलाज के लिए कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा. – इन बिल्ट इंटरनेशनल कैशलेस ट्रीटमेंट 3 से 6 करोड़ रुपये तक के लिए कवर.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।