निजी जीवन बीमा कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस 6,687 करोड़ रुपये की डील के तहत एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस को खरीदने जा रही है. कंपनी ने रिलीज के जरिए जानकारी दी है, ‘HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC लाइफ), एक्साइड इंडस्ट्रीज और एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के HDFC लाइफ को बेचे जाने की प्रक्रिया को अनुमति दे दी है.’
एक्साइड इंडस्ट्रीज की एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस के 100 प्रतिशत स्टेक HDFC लाइफ खरीदेगी. इसके लिए 685 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 8,70,22,222 शेयर सहित 726 करोड़ रुपये के कैश पेआउट के जरिए ऐसा होगा.
HDFC लाइफ में एक्साइड लाइफ के शामिल किए जाने की प्रक्रिया खरीदने का प्रॉसेस खत्म होने के बाद शुरू की जाएगी.
प्रस्तावित ट्रांजैक्शन पूरा होने के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI), कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI), नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT), स्टॉक एक्सचेंज और दोनों कंपनियों के शेयरहोल्डरों से अप्रूवल चाहिए होगा.