Global Health Insurance Cover: बेहतर हेल्थ फैसिलिटी के लिए, पेशेंट अक्सर विदेश में अपना इलाज कराना चाहते हैं. उदाहरण के लिए, कैंसर को मात देने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह कई लोगों के लिए रोल मॉडल हैं. उन्होंने विदेश में इलाज कराकर बीमारी को हराया. लेकिन ये ट्रेंड अब मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों या राजनेताओं तक सीमित नहीं है, अब ज्यादा लोग वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं. मार्केट में इस डिमांड को समझते हुए, कई बीमा कंपनियां जैसे मणिपाल सिग्ना और आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस ऐसे प्लान ऑफर कर रहे हैं जो विदेशों में मेडिकल ट्रीटमेंट को कवर करते हैं.
ये प्लान हॉस्पिटलाइजेशन के खर्च को कवर नहीं करते हैं. ये प्लान लिस्ट में शामिल गंभीर बीमारियों के डायग्नोस पर एकमुश्त लाभ प्रदान करते हैं.
उदाहरण के लिए, आदित्य बिड़ला का ग्लोबल हेल्थ सिक्योर कैंसर, हार्ट वॉल्व ट्रांसप्लांट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट सहित 16 गंभीर बीमारियों के लिए इंटरनेशनल कवर ऑफर करता है. इसी तरह, मणिपाल सिग्ना का लाइफटाइम हेल्थ ग्लोबल प्लान 27 मेजर बीमारियों को कवर करता है.
पॉलिसी लेने के समय बीमित व्यक्ति पहले से ही बीमारियों से पीड़ित हो सकता है. उन्हें पहले से मौजूद बीमारियों के रूप में क्लासीफाई किया जाता है और एक निश्चित वेटिंग पीरियड पूरा करने के बाद ही कवर किया जाता है, जो 2 से 4 साल तक हो सकता है. एक इंश्योरर का वेटिंग पीरियड दूसरे से अलग हो सकता है.
प्लान में कवर किए गए देशों की संख्या पर खास ध्यान दें. क्योंकि उन देशों के लिए जो पैनल में नहीं हैं, जैसे कि USA और कनाडा, इंश्योरर एक एडिशनल प्रीमियम लेते हैं.
हालांकि, कुछ इंश्योरर जैसे मणिपाल सिग्ना आपके प्लान को कस्टमाइज भी करते हैं जहां आप उन देशों को चुन सकते हैं जिनके लिए आप ग्लोबल कवरेज ले रहे हैं, जो आपके प्रीमियम रेट को कम कर सकता है.
विदेशों में इलाज का खर्चा ज्यादा है. इसलिए, ये पॉलिसी उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो हाई सम इंश्योर्ड का ऑप्शन चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए: मणिपाल सिग्ना के लाइफटाइम हेल्थ ग्लोबल प्लान कवर 50 लाख रुपये से शुरू होकर 3 करोड़ रुपये के सम इंश्योर्ड प्लान तक है.
बीमित व्यक्ति को ऐसे प्लान के तहत चुने गए सम इंश्योर्ड तक कवर किया जाता है, और कोई स्पेसिफिक केप नहीं होती है.
बीमाकर्ता से पहले ही पूछ लेना चाहिए कि क्लेम का भुगतान कैशलेस या फिर रिम्बर्समेंट किसके आधार पर किया जाएगा. रिम्बर्समेंट के केस में, ट्रीटमेंट के लिए जाने से पहले आपके पास एडवांस में फंड होना चाहिए.
कैशलेस क्लेम के लिए, आपके मेडिकल बिल्स का बीमा कंपनी द्वारा सीधे हॉस्पिटल के साथ सेटलमेंट किया जाता है.
यह एक इन-बिल्ट फीचर हो सकता है, या आप इसे अपनी पॉलिसी के साथ राइडर के रूप में ले सकते हैं. उदाहरण के लिए, मणिपाल सिग्ना की 30 साल के पुरुष (पति या पत्नी और दो बच्चों सहित) के लिए 1 करोड़ रुपये के लाइफटाइम हेल्थ ग्लोबल प्लान के 1 करोड़ के सम- इंश्योर्ड के लिए प्रीमियम की कॉस्ट लगभग 23,000 रुपये है.
ग्लोबल कवरेज ऑफर करने वाले इंश्योरर के साथ, आप या तो ग्लोबल कवरेज का ऑप्शन चुन सकते हैं या अपनी जरूरत के हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकते हैं.
अपने हेल्थ प्लान में ओवरसीज इंश्योरेंस शामिल करते समय यह सुनिश्चित करें कि आप पर्याप्त बीमा राशि लें क्योंकि विदेश में मेडिकल ट्रीटमेंट की कॉस्ट बहुत अधिक हो सकती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।