पिछले दिनों ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. खबरों से पता चला है कि मृतकों में जनरल बोगी में सवार यात्री ज्यादा थे. जाहिर है इनमें से ज्यादातर लोग गरीब परिवारों के थे जो महंगा किराया देकर आरक्षित डिब्बों में यात्रा नहीं कर पाते. मरने वालों में जिन लोगों ने दो सस्ते बीमा ले रखे थे उनके परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा मिल जाएगा. मनी9 के खास शो इंश्योरेंस मुकाबला में पेश है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY). इन दोनों बीमा की बात इसलिए क्योंकि ये दोनों ही सस्ते बीमा है, आसानी से मिल जाते हैं और अगर आपके पास कोई और बीमा नहीं है तो ये बीमा आप को जरूर लेना चाहिए.
क्या हैं PMJJBY और PMSBY? प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म प्लान है. यानी पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर बीमा कंपनी क्लेम की रकम का भुगतान नॉमिनी को करती है. अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पॉलिसीहोल्डर को दुर्घटना के स्थिति में क्लेम का पैसा देती है.
कौन ले सकता है? पीएमजेजेबीवाई के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है. इस योजना में 55 साल तक कवर ले सकते हैं. PMSBY को 18 से 70 साल का व्यक्ति ले सकता है. 70 वर्ष की उम्र के लोग इसे खरीद सकते हैं लेकिन लाभार्थी की उम्र अगर 70 वर्ष से ज्यादा है तो ये कवर नहीं मिलेगा.
कितना कवर मिलता है? प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में दो लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु और पूर्ण दिव्यांगता में पूरा 100 फीसदी क्लेम किया जा सकता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भी दो लाख का कवर देती है. दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण रूप से दिव्यांग होने की स्थिति में बीमा की राशि मिलती है. वहीं आंशिक दिव्यांगता की स्थिति में एक लाख तक का फायदा दिया जाता है. ध्यान दें कि सुरक्षा बीमा तीन लेवल पर कवर दे रही है. मृत्यु, पूर्ण दिव्यांगता और आंशिक दिव्यांगता पर जबकि PMJJBY में आंशिक दिव्यांगता कवर्ड नहीं है.
कितना चुकाना होगा प्रीमियम? प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का सालाना प्रीमियम है 436 रुपए. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का सालाना प्रीमियम है 20 रुपए. इन दोनों इंश्योरेंस का प्रीमियम एक जून से 30 मई तक मान्य रहता है. हर साल एक जून से पहले बीमा की राशि पॉलिसीधारक के बैंक खाते से कट जाती है. जब पहली बार आप बीमा के लिए सहमति देंगे तभी आप ऑटो डेबिट रिक्वेस्ट यानी हर साल ऑटोमैटिकली प्रीमियम की कटौती की सहमति देते हैं.
PMJJBY और PMSBY के लिए जरूरी शर्तें – उम्मीदवार के पास एक सक्रिय बचत खाता होना चाहिए.किसी भी बैंक की शाखा में जाकर या आप घर बैठे अपने बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम के तहत पॉलिसी ले सकते हैं. – आधार कार्ड या सरकारी पहचान पत्र होना चाहिए. – सुनिश्तिच करें कि बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड हो. – अगर बीमा क्लेम करना है तो 45 दिन के अंदर ही आपको इस बीमा को क्लेम करना होता है. – ध्यान रहे कि जब बीमा के रिन्यू का समय आए तो बैंक अकाउंट में पर्याप्त राशि रहे क्योंकि अगर किसी साल प्रीमियम जमा नहीं हुआ तो बीमा का लाभ नहीं मिलेगा और आपकी स्कीम बंद मानी जाएगी. – इन दोनों योजना के लिए फॉर्म अलग-अलग भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल शामिल हैं. – इन दोनों योजना में एक व्यक्ति किसी एक बैंक से ही बीमा कवर ले सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।