NSO की रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 के दौरान ESIC पर कुल 1.15 करोड़ नए सदस्यों का एनरोलमेंट हुआ था. यह आंकड़ा 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था
एंप्लॉयीज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) के तहत चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा वाली योजना से जुलाई में करीब 13.21 लाख नए सदस्य जुड़े. शुक्रवार को पेश किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जून में नए सदस्यों की संख्या 10.58 लाख थी. नया आंकड़ा नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (NSO) की हाल में रिलीज हुई रिपोर्ट का हिस्सा है.
ESIC से जुड़ने वालों की संख्या अप्रैल में 10.72 लाख, मई में 8.87 लाख और जून में 10.58 लाख थी. इससे पता चलता है कि कोरोना की दूसरी लहर से लगे लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से योजना के एनरोलमेंट में वृद्धि हुई है. दूसरी लहर अप्रैल के मध्य से तेजी से फैलना शुरू हुई थी. जानलेवा वायरस पर काबू पाने के लिए राज्यों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई थीं.
NSO की रिपोर्ट के अनुसार, 2020-21 के दौरान ESIC पर कुल 1.15 करोड़ नए सदस्यों का एनरोलमेंट हुआ था. यह आंकड़ा 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था. सितंबर 2017 से मार्च 2018 के बीच करीब 83.35 लाख नए सब्सक्राइबर ESIC स्कीम का हिस्सा बने थे.
रिपोर्ट में बताया गया है कि सितंबर 2017 से जुलाई 2021 के बीच कुल 5.42 करोड़ नए सदस्य योजना से जुड़े हैं. NSO की रिपोर्ट ESIC, एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की तमाम सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के नए सदस्यों के पेरोल डेटा पर आधारित है.