Dog Insurance: भारत में महंगे पालतू कुत्तों के शौकीनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है और उसके साथ ही उनके स्वास्थ्य और देखभाल करने का खर्च भी बढ़ रहा है. पहले लोग जर्मन शेपर्ड या लैब्राडोर जैसी नस्ल के कुत्तें पालते थे, लेकिन अब कॉकर स्पेनियल (Cocker Spaniel), साइबेरियाई हस्की (serbarian husky), तिब्बती मैस्टिफ़ (Tibetan Mastiff) जैसी मर्दाना और बडे कद की नस्ल को खरीदना पसंद करने लगे है. ऐसी नस्ल के कुत्तें 40,000 रूपये से 5 लाख रूपये में मिलते है और उन्हें संभालने के लिए हर महीने 5,000 से 10,000 का खर्च हो सकता है. अगर पालतू कुत्तों को कोई बीमारी हो या सर्जरी करानी पडे तो मेडिकल बिल लाखों में पहुंचता है, ऐसे में कुत्तों का बीमा आपको राहत दे सकता है.
मवेशियों और डेयरी पशुओं के लिए बीमा हमेशा से रहा है, ठीक वैसे ही पालतू जानवरों का बीमा एक प्रकार की बीमा पॉलिसी है, जिसे विशेष रूप से बिल्ली, कुत्ते या किसी अन्य पालतू जानवर के पशु चिकित्सा खर्चों को कवर करने के लिए बनाया गया है. पेट इंश्योरेंस तो विदेशों में फलता-फूलता उद्योग है. पालतू जानवरों की खरीद, संवारने और चिकित्सा देखभाल की बढ़ती लागत को देखते हुए, भारत में भी बीमा कंपनियां विभिन्न तरह के प्लान ऑफर कर रही है. लोग कुत्तों पर सालाना 70,000 से 80,000 रुपये खर्च करते हैं, ऐसे में अब उनके लिए बीमा लेने वाले भी बढ़ रहे है.
सरकारी बीमा कंपनियां (New India Assurance, United India Insurance और Oriental Insurance) सालों से मवेशियों का बीमा बेचती रही है. ये कंपनियां ज्यादातर डेथ बेनिफिट कवर देती है, वहीं निजी कंपनियां (Bajaj Allianz General Insurance, Digit Insurance, Vetina Pawtect इत्यादि) मौत और बीमारी दोनों को कवर कर करती हैं.
कुत्तों की सर्जरी पर होने वाले खर्च, हॉस्पिटलाइजेशन कवर, मोर्टालिटी बेनिफिट कवर, टर्मिनल डिसीज कवर लांग टर्म केयर कवर, बॉडी कवर, कुत्तों की चोरी या गायब हो जाने जैसी थर्ड पार्टी लायबिलिटी कवर मिलता है.
Bajaj Allianz सर्जरी और अस्पताल में भर्ती होने के लिए दो प्राथमिक कवर प्रदान करती हैं, जबकि दूसरी राइडर्स के साथ आप ओपीडी, लाइलाज बीमारियों की देखभाल, खोए हुए या चोरी हुए कुत्ते और थर्ड-पार्टी की देनदारी शामिल कर सकते है. Vetina Pawtect के प्लान में चोरी या खोए हुए कुत्तों को शामिल नहीं किया गया है और इसमें कोई ओपीडी कवर नहीं मिलता. New India Assurance की तरह Oriental Insurance भी दुर्घटना या बीमारी के कारण मृत्यु के अलावा, शो डॉग्स के लिए प्रवेश शुल्क और दुनिया भर में पारगमन को भी कवर करती है.
8 हफ्ते से 2 साल तक के कुत्ते का बेजिक कवर सालाना 1,500 से 3,500 रूपये में मिलता है. कुत्तों की नस्ल और उनकी उम्र के आधार पर बीमा पॉलिसी का प्रीमियम तय किया जाता है. इनके अलावा साइज और लिंग (महिलाओं के लिए अधिक) से भी प्रीमियम पर प्रभाव पडता है. New India Assurance में प्रीमियम की सीमा सम इंश्योर्ड के 5% और Oriental Insurance में 6% है.
यदि आपके पास 2-4 साल की उम्र का लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता है तो Vetina Pawtect से 60,000 रूपये से 1.5 लाख रूपये का कवर सालाना 6,500 से 13,500 तक के प्रीमियम में मिल जाएगा. अगर इसी ब्रीड के कुत्ते की उम्र 6-8 साल है तो कंपनी के 3 विभिन्न प्लान का सालाना प्रीमियम 16,200 रूपये से 22,500 रूपये तक है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।