चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Tropical Cyclone Biparjoy) देश के कई हिस्सों में तबाही मचा रहा है. तूफान के चलते गाड़ियों को भी क्षति पहुंच रही है. कई जगहों पर खुली पार्किंग होती है. ऐसे में तेज तूफान और आंधी-बारिश आपकी गाड़ी खराब कर सकती है. बारिश में गाड़ी का इंजन खराब हो सकता है. अगर आपकी कार आंधी- तूफान जैसी प्राकृतिक आपदा में खराब हो गई है तो आप इसके लिए बीमा कंपनी में क्लेम कर सकते हैं.
दरअसल, प्राकृतिक आपदा से ख़राब हुई गाड़ियों पर भी बीमा क्लेम किया जा सकता है. लगभग सभी जनरल इंश्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को प्राकृतिक आपदा में गाड़ी खराब होने पर नुकसान की भरपाई करती हैं. इस समय बिपरजॉय के चलते जगह-जगह पर आंधी-तूफान में गाडियां डैमेज हो रही हैं. आइए जानते हैं कैसे आप इसके लिए क्लेम कर सकते हैं
प्राकृतिक आपदा कवरेज
बीमा कंपनियां चक्रवाती तूफान और आंधी-बारिश में गाड़ी को नुकसान को बीमा कवर मुहैया कराती हैं. अगर आपकी भी गाड़ी तूफान से डैमेज हुई है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपको कार ठीक कराने के लिए अपनी जेब ढ़ीली करने की जरूरत नहीं है. आप नियम और शर्तों के साथ इंश्योरेंस कंपनी से अपनी गाडी का डैमेज क्लेम कर सकते हैं. इसके लिए आपको व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी में मिलने वाले कवर के सभी कंडीशन को समझना जरूरी है.
पॉलिसी लेने से पहले समझ लें नियम
गाड़ी का इंश्योरेंस लेते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आपकी कंपनी किन चीजों को कवर दे रही है इसे जरूर चेक कर लें. इसके अलावा, प्राकृतिक आपदा के कवर के लिए व्हीकल डैमेज पर आपको कितना प्रीमियम देना पड़ेगा. दरअसल, सभी कंपनियों की अपनी अलग पॉलिसी होती है. अपनी पॉलिसी में पहले से मिल रहे डैमेज कवर के फायदे को भी समझ लें.
दो बार कर सकते हैं क्लेम
अगर आपकी गाड़ी किसी तूफान में डैमेज हो जाती है तो आप एक क्लेम के बाद दूसरा क्लेम भी कर सकते हैं. लेकिन इस फायदे के लिए आपके पास गाड़ी के बीमा में बोनस प्रोटेक्शन कवर जुड़ा होना चाहिए. इसके तहत आप बीमा अवधि के दौरान एक क्लेम का फायदा उठाने के बाद नो क्लेम बोनस (NCB) के तहत दोबारा फायदा उठा सकते हैं. इसमें गाड़ी का नया इंश्योरेंस कराते समय आपको कम प्रीमियम चुकाना पड़ता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।