Debit-Credit Cards: आज के समय में हमारे पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit-Credit Cards) होते तो हैं, लेकिन हमें नहीं पता होता कि इनके ज़रिए हम किन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
डेबिट कार्ड की तरह आप क्रेडिट कार्ड में भी लाइफ इंश्योरेंस, परचेज प्रोटेक्शन, ट्रैवल इंश्योरेंस और क्रेडिट इंश्योरेंस की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. यह या तो मुफ्त होता है या इसके लिए आपको मामूली शुल्क ही देना होगा.
अगर कार्डहोल्डर क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान नहीं कर पा रहा है तो इस स्थिति में यह इंश्योरेंस बेरोजगारी, विकलांगता, चोट या मृत्यु के मामले में कार्डधारक को सुरक्षा प्रदान करता है.
क्रेडिट कार्ड का इंश्योरेंस करवाने का फायदा यह है कि इससे कार्डहोल्डर की क्रेडिट रेटिंग प्रभावित नहीं होती है.
कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां 2 लाख रुपये से 40 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करती हैं. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका कार्ड किस तरह का है.
सड़क हादसों में मौत के लिए दिया जाने वाला बीमा कवर 2 लाख रुपये से 4 लाख रुपये के बीच है. इसी तरह हवाई दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के मामले में बीमा कवर 10 लाख रुपये से 40 लाख रुपये के बीच होता है.
कुछ क्रेडिट कार्ड में अतिरिक्त ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ पहले से जुड़ा होता है. यह सामान या पासपोर्ट के खो जाने पर इंश्योरेंस कवर प्रदान करते हैं.
यदि आपका सामान गंतव्य पर पहुंचने के 48 घंटे से अधिक समय तक गायब है, तो ऐसे में आप अपने बैंक से बीमा की राशि के लिए दावा कर सकते हैं. कुछ क्रेडिट कार्ड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा दोनों को ही कवर करते हैं.
कई बार क्रेडिट कार्ड के साथ क्रेडिट बीमा भी जुड़ा होता है. इसके तहत आकस्मिक मृत्यु हो जाने की स्थिति में आपको क्रेडिट कार्ड पर बकाया राशि में छूट की अनुमति दी जा सकती है. हालांकि क्रडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंक यह सुविधा नहीं देते हैं.
क्रेडिट कार्ड पर परचेज प्रोटेक्शन या खरीद सुरक्षा का मतलब यह है कि इसके तहत कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीदी गई वस्तुओं का बीमा होता है.
अगर आपके सामान को आग या चोरी की वजह से नुकसान होता है तो ऐसे में इंश्योरेंस के तहत आप बीमा की राशि के लिए दावा कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड पर खरीद सुरक्षा 50,000 रुपये तक होती है, जिसका दावा खरीद के 180 दिनों के भीतर किया जा सकता है.
क्रेडिट कार्ड की तरह, डेबिट कार्ड भी अपने ग्राहकों को कई तरह के कवरेज प्रदान करता है. इसके तहत मृत्यु होने पर पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाता है.
इसके अलावा इसमें परचेज प्रोटेक्शन, आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर बॉडी को घर तक ले जाने का खर्च, सामान खो जाने पर बीमा समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती है. आमतौर पर, डेबिट कार्ड के बजाए क्रेडिट कार्ड के मामले में बीमा कवर की राशि ज्यादा होती है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर केवल एक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर दिया जाता है. यदि किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा कार्ड हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह एक से अधिक बीमा दावों के लिए पात्र है.
क्रेडिट या डेबिट कार्ड किट में इंश्योरेंस पॉलिसी से संबंधित सभी तरह की जानकारी दी जाती है. अगर आप इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका कार्ड एक्टिव हो और दुर्घटना होने के पहले 30 दिनों में कार्ड के ज़रिए कम से कम एक बार लेनदेन हुआ हो.
दुर्घटना होने के बाद, नॉमिनी या परिवार के अन्य सदस्यों को संबंधित ब्रांच में जाना चाहिए और ब्रांच मैनेजर से क्लेम फॉर्म लेकर इसे सबमिट कर देना चाहिए. बैंक प्राधिकरण से सत्यापन के बाद, बीमा की राशि लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाती है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।