Covid-19 Death Claims: कोविड -19 से होने वाले मृतकों की संख्या ज्यादा होने क बावजूद जीवन बीमा कंपनियों नें वर्ष 2020-21 के दौरान एकत्र किए गए कुल प्रीमियम का सिर्फ 0.3% क्लेम्स ही सेटल किया है, RBI ने अपने फिनेंशिअल स्टेबिलिटी रिपोर्ट 2020-21 में उल्लेख किया.
RBI नें कहाँ, “2020-21 के दौरान, जीवन बीमा उद्योग को 1,644.56 करोड़ रुपये के 22,205 दावे प्राप्त हुए, जहाँ मृत्यु कोविड-19 और उससे जुड़े तकलीफों के कारण हुई, जो कि वर्ष की कुल प्रीमियम आय का ०.३% थी. इनमें से 1,492.02 करोड़ रुपये के 21,854 मृत्यु दावों का निपटारा किया गया और जीवन बीमाकर्ताओं की वित्तीय स्थिति पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ा.”
आरबीआई ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में निपटाए गए मृत्यु दावों में कोई खास वृद्धि नहीं हुई, क्यूंकि कोई कोविड मामले नहीं थे.
संयोग से, 31 मार्च, 2021 तक देश में मरने वालों की संख्या 1,62,468 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 31 मार्च, 2020 तक 47 मौतें दर्ज की गईं. इसलिए वित्त वर्ष 2020-21 में 162,421 मौतें हुईं. इसीलिए प्राप्त मृत्यु दावों की संख्या वित्तीय वर्ष के दौरान मृतकों की संख्या का केवल 13.50% थी.
“दावों की संख्या के अनुसार, क्लेम्स पेड रेश्यो (provisional) व्यक्तिगत दावों के लिए 98.1% और ग्रुप कैटेगरी में 98.6% था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 96.8% और 97.3% था. इसीलिए कोविड-19 का कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा क्लेम सेटलमेंट रेट्स पर, ”RBI ने कहा.
दूसरी ओर, 2020-21 की तीसरी तिमाही में गिरने के बाद जीवन बीमा के नए व्यावसायिक प्रीमियम में तेजी से वृद्धि हुई। गारंटी लाभ वाले Non-linked इन्शुरन्स प्रोडक्ट्स में 2020-21 में लगभग 8% की वृद्धि हुई.
कुल प्रीमियम, जिसमें रिन्यूअल प्रीमियम शामिल है, ने भी नवंबर 2020 से देखा गया अपट्रेंड जारी रखा. विभिन्न कोविड -19 विशिष्ट पॉलिसीयों के तहत एकत्र किया गया बीमा प्रीमियम 15 मई, 2021 तक 13.6 लाख करोड़ रुपये की बीमा राशि के लिए 1,307 करोड़ रुपये था। RBI नें FSR में कहा.
केंद्रीय बैंक ने ब्रेकडाउन देते हुए कहा कि अप्रैल 2020 और 15 मई, 2021 के बीच, कुल 1.48 करोड़ (1,48,97,704) लोगों के जीवन को कोविड -19 विशिष्ट पॉलिसीयों द्वारा कवर किया गया था.
इस कुल संख्या में से, 27,62,126 कोरोना कवच पॉलिसियों ने 48,14,096 लोगों की और 4,74,807 कोरोना रक्षक पॉलिसियों ने 5,48,242 लोगों की सुरक्षा के लिए बेचा इंश्यूरेंस। इन 13-महीने-15-दिन की अवधि के दौरान 95,35,366 जीवन बीमा करने वाले अन्य कोविड-विशिष्ट पॉलिसियों की संख्या भी बेची गई.
इन उत्पादों के लिए कुल बीमा राशि 13,62,244 करोड़ रुपये थी और एकत्र किया गया ग्रॉस प्रीमियम 1,307 करोड़ रुपये था.
कोरोना कवच पॉलिसी एक क्षतिपूर्ति पॉलिसी थी जो एकमुश्त भुगतान के बदले 9.5 महीने तक कोविड-19 उपचार कवर प्रदान करती है.
कोरोना रक्षक पॉलिसी एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है जो एकमुश्त लाभ प्रदान करती है। पॉलिसी की अवधि 285 दिनों तक है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।