Health Insurance: कोविड-19 ने स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जितनी जागरुकता लाई है, उतनी ही फाइनेंशियल सीख भी दी है. इस सीख में सबसे आगे रहे हैं इमरजेंसी फंड की तैयारी और हेल्थ इंश्योरेंस.
हेल्थ इंश्योरेंस ऐसा जो जरूरत पड़ने पर पूरे परिवार के मेडिकल खर्च का वहन कर सके. पॉलिसी कवरेज इतना हो कि जरूरत के वक्त जेब पर बोझ ना पड़े. इसी सिलसिले में घर पर हुए इलाज के खर्च के पॉलिसी में कवरेज को लेकर भी लोगों में जागरुकता आई है.
इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसी बाजार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पॉलिसी रीन्यू कराने वालों में 35 फीसदी ग्राहकों ने अपनी पॉलिसी का कवरेज बढ़ाया है और एक करोड़ के हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश किया है. ये दर्शाता है कि लोगों ने बड़े कवरेज की जरूरत को महसूस किया है और परिवार के लिए मेडिकल कवरेज बढ़ाया है.
इस साल फैमिली फ्लोटर प्लान रीन्यू कराने वाले लोगों की संख्या भी पिछले साल से ज्यादा है. पिछले साल जहां 80 फीसदी लोगों ने अपना फैमिली फ्लोटर प्लान रीन्यू कराया था, वहीं इस साल 85 फीसदी ग्राहकों ने पॉलिसी रीन्यू कराई है.
जिन ग्राहकों की पॉलिसी एक साल से ज्यादा चल रही है उनमें से 97 फीसदी फैमिली फ्लोटर इस साल रीन्यू कराए गए हैं जबकि 94 फीसदी इंडिविजुअल पॉलिसी रीन्यू कराई गई हैं.
पॉलिसी बाजार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 15 फीसदी ग्राहकों ने अपनी पॉलिसी पर मिले वेलनेस पॉइंट को हेल्थ इंश्योरेंस रीन्यू कराते वक्त डिस्काउंट के तौर पर इस्तेमाल किया है.
जो पॉलिसी होल्डर बेहतर लाइफस्टाइल, हेल्थ से जुड़े सावधानियां और हेल्दी जीवन पर फोकस करते हैं उन्हें कई पॉलिसियां अतिरिक्त फायदे देती हैं. इसमें रिवॉर्ड पॉइंट से लेकर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के वैल्यू एडिशन भी शामिल होते हैं. ग्राहकों ने इन्हीं रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करते हुए रीन्युअल पर डिस्काउंट हासिल किया है.
मैक्स रीएश्योर, ABHI-एक्टिव एश्योर, HDFC-माय हेल्थ सुरक्षा, HEHI-ऑप्टिमा रिस्टोर, सिग्ना प्रो हेल्थ की कुछ ऐसी पॉलिसियां हैं जो वेलनेस बेनिफिट और पॉइंट देती हैं. इन पॉइंट्स के जरिए पॉलिसी होल्डर को रीन्युअल अच्छे डिस्काउंट मिल सकते हैं.
हेल्थ प्लान वेलनेस बेनिफिट के तौर पर 10 फीसदी से लेकर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट देती हैं. इस डिस्काउंट को ग्राहक पॉलिसी को रीन्यू कराने पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
मसलन, मैक्स-रीएश्योर – लिव हेल्दी बेनिफिट में 30 फीसदी तक के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं जबकि HDFC मॉय हेल्थ सुरक्षा – हेल्दी वीक्स में 10 फीसदी तक के डिस्काउंट मिलते हैं और सिग्ना प्रो हेल्थ – हेल्थ रिस्क असेसमेंट में 20 फीसदी तक के डिस्काउंट मिल सकते हैं.
ग्राहकों को अक्सर इसका फायदा उठाने के लिए इंश्योरेंस कंपनी का ऐप डाउनलोट कर फिटनेस डिवाइस से लिंक करना होता है. उसी हिसाब से उन्हें पॉइंट्स मिलते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।