Child Plan: बच्चों के एजुकेशन की बात हो या शादी की बात करें, तो आज जितना पैसा खर्च हो रहा है, भविष्य में इससे ज्यादा बोझ आप पर पड़ने वाला है.
चाइल्ड प्लान (Child Plan) आपका यह तनाव दूर सकता है. यहां हम आपको कुछ अच्छे प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के चाइल्ड प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं.
इस प्लान को 18 से 50 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इसमें मिनिमम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये है, जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है.
आप अपनी जरूरत के हिसाब से 10 या 15 लाख का सम एश्योर्ड भी ले सकते हैं. इस प्लान में आप मासिक, त्रैमासिक, छमाही, वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.
यंग एश्योर में पॉलिसी टर्म 10, 15 और 20 साल का मिलता है. अगर आपकी 10 साल की पॉलिसी है, तो प्रीमियम पेइंग टर्म 5 और 7 साल होगा.
इसी तरह से अगर 15 साल की पॉलिसी है, तो प्रीमियम पेइंग टर्म 12 या 15 साल होगा. इस प्लान में प्रीमियम भरने का ग्रेस पीरियड 15 से 30 दिन का रहता है.
इसके अलावा पॉलिसी पर लोन का विकल्प उपलब्ध है. फ्री लुक पीरियड 15 दिन का मिलता है. पॉलिसी पसंद नहीं आई, तो 15 दिन के भीतर इसको सरेंडर करा सकते हैं. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के केस में जितना प्रीमियम भरा हो, उसका 105 फीसदी नॉमिनी को मिलेगा.
पॉलिसी में मैच्योरिटी के समय सम एस्योर्ड की पूरी रकम के साथ गारंटी एडिशन, वेस्टेड बोनस और इंटरिम बोनस भी मिलता है.
सम एश्योर्ड मिनिमम 2.5 लाख से मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है. एंट्री एज 20 साल से 60 साल है. मैच्योरिटी उम्र 30 साल से 70 साल है.
पॉलिसी टर्म 10 से 20 साल है. प्रीमियम पेमेंट मोड मासिक, त्रैमासिक, छमाही, वार्षिक किया जा सकता है. 2.5 से 5 लाख के सम एश्योर्ड पे 0.2% एश्योर्ड एडिशन बेनिफिट मिलता है.
5 लाख से अधिक के सम एश्योर्ड पर 0.3% एश्योर्ड एडिशन बेनिफिट मिलता है. मृत्यु के केस में कुल प्रीमियम का 105% और आपकी उम्र 45 साल या उससे कम है तो प्रीमियम पेमेंट का 10 गुना, 45 से अधिक उम्र है तो कुल प्रीमियम पेमेंट की 7 गुना रकम आपको मिलेगी.
अगर 16 साल का पॉलिसी टर्म है और 5 साल प्रिमियम भरने के बाद पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके बाद सारे प्रीमियम वेव ऑफ हो जाएंगे, जबकि पॉलिसी चालू रहेगी.
ये एक युलिप प्लान है. एंट्री एज 21 साल से 50 साल है. 15 और 20 साल की रेग्युलर पॉलिसी ले सकते हैं, मेच्योरिटी उम्र 60 वर्ष है.
five pay वेरिएंट का ऑप्शन भी है. यानी सिर्फ 5 बार प्रीमियम चुकाना है. 5 वेरिएंट सिलेक्ट किया है, तो मिनिमम 50 हजार प्रीमियम और 5 लाख सम एश्योर्ड रहेगा.
फ्री लुक पीरियड 15 से 30 दिन का है. जबकि ग्रेस पीरियड शर्तों के साथ 15 से 30 दिन का है. 2 साल का रिवाइवल पीरियड मिलता है.
रेग्युलर पे ओप्शन में 16 से 20 वर्ष में आपकी मेच्योरिटी आ रही है, तो आपके इंवेस्टमेंट की 80% रकम ग्रोथ सुपर फंड में जाएगी. बाकी की 20% सिक्योर फंड में चली जाएगी.
5 पे वेरिएंट में 8 से 10 साल की मेच्योरिटी पे का रेशियो 70% और 30% का रहेगा. पॉलिसी होल्डर के मृत्यु के केस में लमसम, पॉलिसी वेव ओफ के साथ साथ अगले 10 साल तक सम एश्योर्ड का 10% नॉमिनी को मिलता रहेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।