Buy Online Insurance: महामारी के दौर में इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने के तरीके में बड़ा बदलाव आया है. अब लोग इंश्योरेंस एजेंट्स की बजाए पॉलिसी खरीदने का डिजिटल (Buy Online Insurance) तरीका अपना रहे हैं. डिजिटलाइजेशन के कारण कंपनियां अब ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना रही है. इससे देश के हर हिस्से तक पहुंचना संभव हो गया है. इसी के साथ ही, डिजिटलाइजेशन के चलते पेमेंट ट्रांजेक्शन भी बेहद आसान हो चला है, इससे ग्राहकों को बहुत फायदा भी हो रहा है. ऑनलाइन किसी भी पॉलिसी या इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को खरीदते वक्त अगर ग्राहक कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है.
एजेंट्स अपनी निजी पसंद और फायदे के हिसाब से ग्राहकों को पॉलिसी बेचते हैं, जबकि ऑनलाइन वेब एग्रीगेटर के जरिए आप अलग अलग कंपनियों के हेल्थ, टर्म इंश्योरेंस प्लान्स खरीदने से पहले उनकी जांच कर सकते हैं.
इसलिए, ग्राहकों को खरीदने से पहले इंश्योरेंस एग्रीगेटर की वेबसाइट पर उपलब्ध ज्यादा से ज्यादा पॉलिसी के डिस्ट्रिब्यूशन और उनकी खासियतों की गहराई से जांच करनी चाहिए.
ऑनलाइन वेब एग्रीगेटर से पॉलिसी खरीदते वक्त सबसे पहले आप अलग-अलग प्लानों की तुलना करनी चाहिए. इससे आप अपने स्वास्थ्य और हालातों को देखते हुए ज्यादा बेहतर पॉलिसी चुन सकते हैं.
ऑनलाइन वेब इंश्योरेंस एग्रीगेटर इंश्योरेंस राशि, प्रीमियम, अवधि, सुविधाओं और लाभों जैसे अलग अलग पैरामीटर्स पर एक व्यापक तुलना की सुविधा प्रदान करता है.
इच्छुक ग्राहकों को इस सुविधा का इस्तेमाल और अलग-अलग पॉलिसी के अलग-अलग प्रस्तावों को समझने के लिए करना चाहिए.
आखिर में योजना का सही चयन करना चाहिए जो हेल्थ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस के संबंध में उनकी मेडिकल जरूरतों और प्लानिंग को पूरा करने के सबसे करीब है.
इंश्योरेंस बुक्स में, एक्सक्लूसन्स इंश्योरेंस पॉलिसी के फीचर और फायदों के समान ही महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे इंश्योरेंस प्लानिंग का इस्तेमाल करने में ग्राहकों का मार्गदर्शन करते हैं.
लेकिन इंश्योरेंस की निजी पॉलिसी की बिक्री के मामले में, एजेंट आमतौर पर इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पर अधिक जोर देते हैं, उसके नुकसान की बिना चिंता किए.
इसके विपरीत, वेब इंश्योरेंस में हमेशा एक्सक्लूजन का स्पष्ट उल्लेख करता है जिससे क्लेम रिजेक्ट हो सकता है. पूरे दस्तावेज के नियमों और शर्तों को ग्राहकों को बेहद सावधानी पूर्वक पढ़ना चाहिए और अच्छी तरह से नोट करना चाहिए.
अक्सर देखा जाता है कि ज्यादातर इंश्योरेंस ऐप्लीकेशन के रिजेक्ट होने की वजह ऐप्लीकेशन फॉर्म में गलत जानकारी का भरा जाना है. ये ऐसा इसलिए भी होता है कि ज्यादातर एजेंट्स ग्राहकों की जगह इस फॉर्म को भरते हैं.
एजेंट्स ज्यादा लोग से मिलते हैं तो अक्सर वो अलग अलग ग्राहकों की जानकारियों को इंश्योरेंस फॉर्म में मिक्स कर देते हैं.
जबकि वेब एग्रीगेटर से फॉर्म जमा करने की पूरी प्रक्रिया काफी आसान हो जाता है क्योंकि ग्राहक खुद अपनी जानकारी को भरता है.
इस प्रकार, आवेदन खारिज होने की संभावना काफी कम हो जाता है. इसलिए आवेदकों को बिना किसी परेशानी के पॉलिसी जारी करने के लिए फॉर्म को ध्यान से भरने का अवसर लेना चाहिए.
इंश्योरेंस क्लेम सैटलमेंट लेने के दौरान ग्राहक को मदद की खासी जरूरत होती है. ऑनलाइन पॉलिसी खरीदने में, पॉलिसीहोल्डर को पूरी सहायता देने के लिए हर वक्त कस्टमर एसिसटेंट मिलती है.
जहां कई इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स तत्काल सहायता के लिए उपलब्ध होते हैं, जिसमें एजेंट के पीछे भागना जो हमेशा एक चुनौतीपूर्ण काम होता है, उससे बचा जा सकता है. ऑनलाइन खरीददारी आसानी से पूरी मदद के साथ इंश्योरेंस खरीद सकता है.
ऑनलाइन वेब इंश्योरेंस डेस्टिनेशन सूचनात्मक स्रोत की तरह अधिक काम करते हैं जो ग्राहकों के बारे में जरूरी और अतिरिक्त सभी जानकारी प्रदान करते हैं.
ग्राहक आसानी से अलग अलग पॉलिसी के बारे में सर्च, पढ़ और जानकारी जुटा सकता है, वो जानकारियां जो एजेंट्स ग्राहकों को नहीं मुहैया कराते हैं.
विशेष रूप से निवेश और रिटायरमेंट प्लान के बारे में मौजूद अलग अलग पॉलिसी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करके, ग्राहक रणनीतिक रूप से एक मजबूत पोर्टफोलियो बना सकते हैं.
डिजिटलाइजेशन के दौर में ग्राहक डिस्काउंट से लेकर वाउचर तक ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदकर कई फायदे उठा सकते हैं. इन सब फायदे को उठाने के लिए उन्हें डिजिटल दुनिया की ओर रुख करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।