Benefits of Health Insurance Policy: कोरोना महामारी ने हम सभी को हेल्थ इंश्योरेंस की उपयोगिता के बारे में बता दिया है. हम सभी जानते हैं कि हेल्थ इंश्योरेंस का होना हमारे लिए कितना जरूरी है. मेडिकल इमरजेंसी के समय यह फाइनेंशियल सपोर्ट प्रदान करता है. सरकार आम लोगों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए टैक्स बेनेफिट भी दे रही है. विभिन्न कंपनियों द्वारा एक बड़ी संख्या में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां लाई जा रही हैं. हेल्थ इंश्योरेंस के कई फायदे हैं जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते है. हम आपको हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी इन्हीं खासियतों के बारे में बताएंगे.
इंश्योरेंस पॉलिसी अवधि के दौरान क्लेम न लेने वाले लोगों को नो क्लेम बोनस (NCB) डिस्काउंट गिफ्ट के रूप मिलता है. यह लाभ अधिकांश हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा प्रदान किया जाता है. कुछ इंश्योरेंस कंपनियां हर साल क्लेम न लेने वाले लोगों को इकट्ठा बोनस दे देती हैं.
कई इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी होल्डर को होम केयर ट्रीटमेंट की सुविधा भी देती हैं. इसके तहत पॉलिसी होल्डर अपने हेल्थ कवरेज को बढ़वा सकते हैं.
जिससे वह हॉस्पिटल की जगह घर पर चलने वाले ट्रीटमेंट का भी क्लेम ले सकते हैं. यह हेल्थ इंश्योरेंस के प्लान पर निर्भर करता है.
इस सुविधा के तहत एक बीमित व्यक्ति को 90 वर्ष की आयु तक हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू कराने की अनुमति मिलती है. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए पॉलिसी होल्डर को सालाना अपने इंश्योरेंस को रिन्यू कराना होता है.
IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस योजनाएं केवल एलोपैथिक उपचार तक ही सीमित नहीं हैं. यह आयुष जैसे उपचारों के लिए भी कवर देती हैं. क्योंकि IRDAI का मानना है ये ट्रीटमेंट भी कई बड़ी बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है.
कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां कंसल्टेशन फीस, पैथोलॉजिकल टेस्ट और मेडिसिन की लागत जैसे खर्च भी दिये जातें हैं.
कई इंश्योरेंस कंपनियां वैलनेस पॉइंट की भी सुविधा देती हैं जिसमें बीमाकर्ता के रोजाना पैदल चलने पर भी उसे एक्स्ट्रा पॉइंट मिलते हैं. पॉलिसीबाजार के अनुसार 15% ग्राहक अपनी पॉलिसी को रिन्यू करवाते समय छूट के रूप में अपने वेलनेस पॉइंट का उपयोग करते हैं.
कई हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी होल्डर को हेल्थ चेकअप की भी सुविधा देती हैं इसमें आप सालाना मुफ्त में हेल्थ चेकअप करवा सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।