जीवन बीमा पॉलिसी लेने की योजना बना रहे हैं, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) का बीमा ज्योति (Beema Jyoti) प्लान अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. बीमा ज्योति योजना में निवेश करने पर मैच्योरिटी के बाद एकमुश्त भुगतान मिलेगा, साथ ही पॉलिसीधारक के असमय निधन पर उसके परिजनों को आर्थिक मदद भी मिलेगी.
गारंटीड रिटर्न की सुविधा: बीमा ज्योति (Beema Jyoti) प्लान को कंपनी ने इसी साल फरवरी में लॉन्च किया था. पॉलिसी में ग्राहकों को फिक्स्ड इनकम के साथ-साथ गारंटीड रिटर्न की भी सुविधा मिलेगी. बता दें यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है.
बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपये: इस पॉलिसी में आपको टर्म के दौरान प्रत्येक साल के आखिर में 50 रुपये प्रति हजार बेसिक सम एश्योर्ड के अलावा गारंटी प्रदान करता है. यानी इसमें आपको 50 रुपये प्रति हजार सम एश्योर्ड पर गारंटीड बोनस मिलेगा. इस प्लान में आपका बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपये का है. वहीं, इसमें ऊपरी लिमिट कोई भी नहीं है. यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ले सकते हैं. 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पीपीटी 10 साल होगी और 16 साल की पॉलिसी के लिए पीपीटी 11 साल होगी.
ये ले सकते पॉलिसी: भविष्य सुरक्षित करने के लिहाज से यह काफी अच्छी योजना है. यह पूरी तरह से गैर सम्बद्ध, गैर भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत योजना है. इसमें पॉलिसीधारक को बीमा के साथ बचत का विकल्प भी निवेशकों को मिल रहा है. पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम आयु के लोग ले सकते हैं.
ये हैं पॉलिसी के फीचर्स: -इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल की है. – परिपक्वता पर अधिकतम आयु सीमा 75 साल की है. – इस पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकत 60 वर्ष है. -ग्राहकों को मैच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा मिलेगी. – 5, 10 और 15 सालों की किस्तों में परिपक्वता और मृत्यु लाभ के लिए ऑप्शन मिलेगा. – पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड एडीशन 50 रुपए प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस. – आकस्मिक और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम माफ़ राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के विकल्प उपलब्ध. -पालिसी अवधी की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान. – पॉलिसी को आप ऑनलाइन खरीद -सकते हैं. पॉलिसी बैक डेटिंग की सुविधा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।