Axis Bank-Max Bupa Joint Venture: एक्सिस बैंक और हेल्थ इंश्योरेंस के कारोबार से जुड़ी दिग्गज बीमा कंपनी मैक्स बूपा साथ मिलकर ग्राहकों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं. इसके लिए दोनों के बीच एक साझा उपक्रम (जॉइंट वेंचर) बनाने का करार हुआ है. नए बैंकएश्योरेंस उपक्रम के लिए की गई यह साझेदारी ग्राहकों को कई तरह की स्वास्थ्य बीमा सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. साथ ही इस करार के तहत एक्सिस बैंक के कर्मचारियों को भी मैक्स बूपा का हेल्थ इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाएगा.
इस समझौते के तहत एक्सिस बैंक की देशभर में 4,500 से अधिक शाखाओं के लाखों ग्राहकों को मैक्स बूपा की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां उपलब्ध कराई जाएंगी. दूसरे शब्दों में कहें तो इससे लोग अब एक्सिस बैंक की शाखा से मैक्स बूपा की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकेंगे. बीमा सेक्टर में एक्सिस बैंक का यह दूसरा बड़ा कदम है. इससे पहले वह आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के साथ भी ऐसा ही करार कर चुका है.
एक्सिस बैंक के हेड-प्राइवेट, प्रीमियम बैंकिंग और थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट्स सतीश कृष्णमूर्ति ने एक बयान में कहा, “हम मैक्स बूपा के साथ साझेदारी करके खुश हैं, ताकि देश भर में अपने ग्राहकों को उनकी जरूरतों के मुताबिक कस्टमाइज किए जा सकने वाले प्लान्स की पेशकश की जा सके. मैक्स बूपा के सहयोग से स्वास्थ्य बीमा उत्पाद हर ग्राहक की जरूरतों के अनुरूप तैयार किए गए हैं. यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उत्पाद हमेशा सही जगह पर, सही समय पर और सही कीमत पर उपलब्ध हों.
दूसरी ओर मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ कृष्णन रामचंद्रन ने कहा, “हम भारत में निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक के साथ इस साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं. एक्सिस बैंक के साथ गठजोड़ हमारी विकास योजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह हमें एक्सिस बैंक के लाखों ग्राहकों तक अपने बीमा उत्पाद पहुंचाने का अवसर देगा, खासकर इन महामारी के समय में.
एक्सिस बैंक और मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के बीच साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब कोरोना महामारी के चलते लोग हेल्थ इंश्योरेंस कवर की जरूरत पहले से काफी अधिक महसूस कर रहे हैं. कोविड-19 के बाद देश के महानगरों के साथ ही अब टियर -2 और टियर -3 श्रेणी के छोटे शहरों और कस्बों में भी लोग स्वास्थ्य बीमा के महत्व को समझ रहे हैं
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।