Insurance Broking Players Merger Deal: फर्स्ट पॉलिसी इंश्योरेंस ब्रोकर्स (First Policy Insurance Brokers) ने एमिकस इंश्योरेंस ब्रोकर्स (Amicus Insurance Brokers) के अपने साथ विलय की घोषणा की है. इस मर्जर डील से फर्स्ट पॉलिसी इंश्योरेंस ब्रोकर्स को बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने और देश में अग्रणी बीमा ब्रोकरों में से एक बनने में मदद मिलेगी.
बीमा नियामक, इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा इस लेनदेन के लिए 5 अगस्त 2021 को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी. विलय प्रक्रिया को कंपनी अधिनियम में निर्दिष्ट कुछ और क्लोजर औपचारिकताओं से गुजरना होगा.
लेनदेन के बारे में बोलते हुए, फर्स्ट पॉलिसी इंश्योरेंस ब्रोकर्स के निदेशक अशोक जैन ने कहा, “हमारी निरंतर यात्रा में यह एक ऐतिहासिक कदम है. हमें विश्वास है कि यह सौदे से हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों, बीमाकर्ताओं और हमारे सभी हितधारकों को फायदा होगा.”
उन्होंने कहा, “हम इस बात से भी उत्साहित हैं कि इस लेन-देन से बढ़ी हुई क्षमता, ताकत और पहुंच हमारी वर्तमान स्थिति को मजबूत करेगी. यह विलय हमारे राजस्व में 40 प्रतिशत की वृद्धि में योगदान देगा. इसके अलावा, एमिकस के पास कर्मचारियों का एक प्रतिभाशाली समूह है और हम जल्द ही उनका ऑन-बोर्ड स्वागत करने के लिए तत्पर हैं. संयुक्त व्यावसायिक इकाई के सभी कर्मचारियों को विभिन्न कार्यों और भौगोलिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक अवसरों का लाभ मिलेगा.”
फर्स्ट पॉलिसी का विजन है ‘नवोन्मेषी मूल्य वर्धित बीमा समाधानों के माध्यम से ग्राहकों को लगातार प्रसन्न करते हुए बीमा ब्रोकिंग बिरादरी में अग्रणी बनना.’ इस विजन को साकार करने के लिए एमिकस के रणनीतिक फिट के बारे में बताते हुए, अशोक जैन ने कहा, “फर्स्ट पॉलिसी और एमिकस के पास अपने ग्राहकों और कर्मचारियों की सेवा करने के लिए समान दृष्टिकोण, मूल्य प्रणाली और सिद्धांत हैं. यह हमारा सौभाग्य है कि एमिकस के अध्यक्ष जितेंद्रनाथ नायर हमारे बॉर्ड में शामिल होंगे और भविष्य में पूरी टीम को सलाह और मार्गदर्शन देंगे. ”
एक संयुक्त बयान में नायर एवं एमिकस इंश्योरेंस ब्रोकर्स के सीईओ के. वी. सतीश कुमार ने कहा, “हम फर्स्ट पॉलिसी और एमिकस के बीच इस साझेदारी से खुश हैं क्योंकि दोनों कंपनियों का व्यवसाय के लिए समान दृष्टिकोण है. हमें विश्वास है कि फर्स्ट पॉलिसी के साथ हमारे व्यवसाय का एकीकरण अधिक व्यावसायिक तालमेल लाएगा और सभी हितधारकों के लिए मूल्य बनाएं.”
फर्स्ट पॉलिसी बीमा ब्रोकिंग कंपनी है, जो भारत में मुंबई, पुणे, हैदराबाद, वडोदरा और कोच्चि और नेपाल में काठमांडू में उपस्थित है. कंपनी की स्थापना 2005 में अशोक जैन द्वारा की गई थी, जो भारतीय बीमा दलाल संघ (IBAI) के निदेशक मंडल में हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।