Amazon India ने गुरुवार को कहा कि वह भारत में अपने रजिस्टर्ड सेलर्स के लिए COVID-19 स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था कर रही है. यह बीमा कोविड-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के साथ-साथ एम्बुलेंस सहायता और आईसीयू शुल्क संबंधी 50,000 रुपये तक के खर्च को कवर करने में मदद करेगा और यह एक्टिवेशन के बाद एक वर्ष तक मान्य रहेगा.
एक बयान में ऐमजॉन (Amazon) ने कहा कि ये हेल्थ इंश्योरेंस एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के माध्यम से दिया जाएगा. ये विक्रेताओं के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा. इससे जनवरी 2019 से लेकर 26 मई 2020 के बीच ऐमजॉन डॉट इन पर एक्टिव प्रोडक्ट लिस्टिंग करने वाले ऐमजॉन (Amazon) के लाखों विक्रेताओं को फायदा होगा. ऐमजॉन इस स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम का पूरी तरह से वहन करेगा.
इसके अलावा इस बीमा पॉलिसी में निर्धारित बीमा राशि तक के घरेलू उपचार खर्च भी शामिल होंगे. इसका विक्रेताओं को फायदा मिलेगा.
बीमा पॉलिसी के लिए सेलर्स रजिस्ट्रेशन करा सकें, इसके लिए अमेजन 7 दिनों के लिए एक एनरोलमेंट विंडो खोलेगी. इसमें विक्रेता व्यक्तिगत जानकारियों और केवाईसी दस्तावेज देकर अपना नामांकन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए किसी मेडिकल परीक्षण की जरूरत नहीं होगी. प्रत्येक विक्रेता के अकाउंट के लिए, बीमा पॉलिसी के अंतर्गत केवल एक व्यक्ति कवर किया जाएगा.
एक बार अपेक्षित विवरण प्रोसेस हो जाने के बाद, विक्रेताओं को एको द्वारा एक विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान (UHID) नंबर जारी किया जाएगा. इसका इस्तेमाल वे अपने दावे और प्रतिपूर्ति दर्ज करने के लिए कर सकते हैं.
कोविड-19 संबंधित अस्पताल में भर्ती और उपचार के खर्च का दावा करने के लिए पंजीकृत विक्रेताओं को एको को सूचित करना होगा. बीमा पॉलिसी के शुरू होने पर 15 दिनों की मानक प्रतीक्षा अवधि लागू होगी. इससे सभी विक्रेताओं को फायदा मिलेगा.
(PTIइनपुट के साथ)
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।