कस्टमर्स को ये कैशबैक दो हिस्से में मिलेगा. इसमें पहली किस्त के रूप में 2000 की राशि 18 महीने बाद मिलेगी, जबकि बाकी 4000 रुपये 36 महीने के बाद दी जाएगी.
Airtel: एयरटेल के ग्राहकों के लिए यह अच्छी खबर है. कंपनी अपने ग्राहकों को रिचार्ज कराने पर चार लाख रुपये का बीमा दे रही है. इसके लिए आपको कोई लंबी चौड़ी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है. महज, 279 रुपये 279 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर आप बीमा पा सकते हैं. Airtel अपने दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करती है. ये प्लान हैं 279 रुपये वाला और 179 रुपये वाला रिचार्ज. 279 रुपये वाले प्लान पर अन्य बेनिफिट्स के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है. वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस है.
उम्र 18 से 54 साल के बीच होनी चाहिए
इंश्योरेंस लेने के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें रखी हैं. पॉलिसी Sim Card होल्डर के नाम पर जारी होगी. Airtel thanks App पर आपको नाम, पता और नॉमिनी डिटेल देनी होगी.
पॉलिसीधारक की उम्र 18 से 54 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें कोई भी मेडिकल टेस्ट जरूरी नहीं है. Airtel thanks App पर ब्योरा भरने के बाद Bima Policy की कॉपी डाक से घर पर आएगी.