इन दिनों कार महज एक स्टेटस सिंबल नहीं बल्कि अहम जरूरत बन गई है. ऐसे में कार को सुरक्षित रखने और अचानक घटित होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए कार इंश्योरेंस लेते समय ऐड ऑन फीचर्स काम आ सकते हैं. लोगों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए कोटक जनरल इंश्योरेंस ने कुछ खास ऐड ऑन कवरेज पेश किए हैं. जिससे कार मालिकों पर नुकसान के समय आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा.
इंश्योरेंस कंपनी के मुताबिक ऐड-ऑन कवरेज विकल्प ग्राहकों को उनकी कार बीमा पॉलिसी को बेहतर बनाने के लिए मुहैया कराया जा रहा है. इसमें उन्हें व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज को बढ़ाने व थर्ड पार्टी की देनदारियों से सुरक्षा हासिल करने में मदद मिलेगी. खास बात यह है कि अगर वे जीरो डेप्रिसिएशन कवर लेते हैं तो इसमें खर्च पर विचार किए बिना मरम्मत के दौरान उनकी कार के सभी हिस्सों का खर्च मिलेगा. इसके अलावा भी ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से ऐड ऑन ले सकते हैं.
दैनिक कार भत्ता
इसमें कोटक जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से कार की मरम्मत के दौरान कार मालिक को निर्धारित दिनों के लिए दैनिक भत्ता मिलेगा. इससे कार न रहने पर उनकी आने-जाने की समस्या भी दूर होगी.
सड़क किनारे सहायता
इस विकल्प में इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीधारकों को गाड़ी टो करने, मरम्मत और अन्य आपात स्थितियों में मदद करने के लिए 24/7 सड़क किनारे सहायता प्रदान करेगा.
इंजन सुरक्षा
इस तरह के ऐड ऑन में इंजन की सुरक्षा होती है. चूंकि इससे जुड़ें पार्ट्स महंगे होते हैं इसलिए ऐसा कवरेज लेने पर नुकसान पर कवरेज मिलता है.
रिटर्न टू इनवॉयस (RTI) कवर
इसमें कार के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में पॉलिसीधारक को कार की मूल इनवॉइस कीमत मिलती है.
कंज्यूमेबल्स कवर
इस ऐड ऑन में दुर्घटना के दौरान क्षतिग्रस्त कंज्यूमेबल वस्तुओं को बदलने या उस पर होने वाले खर्च के लिए कवरेज दिया जाता है. इसी तरह टायर प्रोटेक्शन से लेकर कुछ अन्य ऐड ऑन फीचर्स हैं, जिसे कार मालिक ले सकते हैं.