भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के लिए जीवन बीमा बहुत जरूरी है. हर व्यक्ति को अपनी जरूरत के हिसाब से यह बीमा जरूर लेना चाहिए. कुछ बीमा कवर ऐसे भी होते हैं जो आपको बिना पैसे यानी फ्री में मिलते हैं लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. गैस सिलेंडर से लेकर डेबिट कार्ड तक पर आपको फ्री में लाखों रुपए का बीमा कवर मिलता है. आइए जानते हैं किन चीजों पर आपको फ्री में बीमा मिलता है-
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड
डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड आजकल सभी के पास होता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड पर आपको 10 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस मिलता है. और सबसे खास बात कि यह इंश्योरेंस बिल्कुल फ्री है. हालांकि ये कवर कार्ड की श्रेणी के अनुसार मिलता है. कई बैंक श्रेणी के आधार पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर 1 करोड़ तक का कवर भी मिलता है. एसबीआई के अनुसार, यह बीमा कवर तब मिलता है, जब कार्ड का इस्तेमाल दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के भीतर किसी भी चैनल जैसे- TM, POS, E-COM पर उपयोग हुआ हो.
गैस सिलेंडर
देश में करोड़ों घरों में एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस पर भी आपको इंश्योरेंस मिलता है. गैस कनेक्शन के लेते ही आपका 40 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा हो जाता है. यानी अगर आपके घर में गैस सिलेंडर की वजह से कोई दुर्घटना हो जाती है तो आप इस कवर का लाभ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर किसी की सिलेंडर फटने से मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 50 लाख रुपए तक का कवर मिल सकता है.
ईपीएफओ
अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं आपको 7 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है. इस बीमा कवर के लिए आपको कोई प्रीमियम नहीं देना होता. अगर किसी कर्मचारी की नौकरी में रहते मौत हो जाती है तो कर्मचारी के परिवार को इंश्योरेंस के तहत सात लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिलती है.
जन धन खाता
जन धन खाताधारकों को बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ दो लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा और 30 हजार रुपए का जीवन बीमा कवर फ्री में मिलता है.