US में अब तक कोरोना ने ली 5 लाख लोगों की जान, किसी युद्ध ने नहीं पहुंचाई इतनी क्षति

US में कोरोना वायरस के कारण मारे गए लोगों की संख्या पांच लाख होने के शोक में व्हाइट हाउस में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मौन रखा गया

US, US Covid Cases, Corona Update, Covid-19 India, Covid Deaths, US Death Rate

अमेरिका (US) में कोविड-19 के कारण मारे गए लोगों की संख्या पांच लाख हो गई है.

यह संख्या द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और कोरियाई युद्ध के दौरान मारे गए लोगों की कुल संख्या के बराबर है. अमेरिका में द्वितीय विश्व युद्ध में 4,05,000 लोगों, वियतनाम युद्ध में 58,000 और कोरियाई युद्ध में 36,000 लोगों की मौत हुई थी.

अमेरिका (US) में कोरोना वायरस के कारण मारे गए लोगों की संख्या पांच लाख होने के शोक में व्हाइट हाउस में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में मौन रखा गया और मोमबत्तियां जलाई गईं तथा आगामी पांच दिन संघीय इमारतों में अमेरिकी झंडों को झुकाए रखने के आदेश दिए गए हैं.

बाइडन ने कहा कि अमेरिकियों को इस बड़े दु:ख को सहने का साहस जुटाना होगा.

‘यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन’ का अनुमान है कि दिसंबर के मध्य से कोरोना वायरस का टीका लगाए जाने की शुरुआत होने के बावजूद एक जून तक 5,89,000 लोगों की मौत होने की आशंका है.

वायरस के कारण मारे गए लोगों की संख्या के मामले में अमेरिका (US) दुनिया में शीर्ष पर हैं. वायरस के कारण विश्वभर में करीब 25 लाख लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 20 प्रतिशत लोगों की मौत अमेरिका में हुई है.

अमेरिका (US) में संक्रमण के कारण पहली मौत फरवरी 2020 में हुई थी। इसके चार महीने बाद यह आंकड़ा एक लाख पहुंच गया। यह संख्या सितंबर में दो लाख, दिसंबर में तीन लाख, इसके करीब एक महीने बाद जनवरी में चार लाख और फरवरी में पांच लाख हो गई.

केंटुकी के लेक्जिंगटन में चिकित्सक डॉ रेयान स्टैनटन ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि संक्रमण के कारण इतनी अधिक संख्या में लोगों की मौत होगी.

राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “ठीक होने के लिए हमें याद रखना जरूरी है.”


भारत में क्या है स्थिति?

भारत में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,56,463 हो गई है जिसमें 78 लोगों की जान पिछले 24 घंटों में गई है. इसी के साथ देशभर में मृत्यू दर 1.42 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं अब तक भारत में 10712665  लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिससे रिकवरी रेट 97.24 फीसदी पर है. फिलहाल 147306 एक्टिव मामले हैं. देशव्यापी टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और यहां 1,17,45,552 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 6,28,696 लोगों को पिछले 24 घंटों में वैक्सीन लगाई गई है. 

(PTI इनपुट के साथ)

Published - February 23, 2021, 10:23 IST